बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बाद अगर फैन्स को किसी के कुवारे रह जाने की सबसे ज्यादा चिंता है तो वह हैं एक्ट्रेस तब्बू। 45 वर्षीय तब्बू ने अब तक शादी नहीं की है और वह जहां भी जाती हैं सलमान खान की तरह एक ही सवाल ने उनका पीछा ले रखा है। यह सवाल है कि आप शादी कब कर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में जब तब्बू से दोबारा यह प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा- हर कोई सलमान खान और मेरी शादी को लेकर चिंतित है। सभी मुझसे यह सवाल पूछते हैं। यह सवाल मुझसे इतनी बार पूछा गया है कि मैं तंग आ चुकी हूं। अब कुछ नए और अलग सवाल पूछिए। वाकई में जनता बहुत देसी है और उन्हें वैसा ही रहने दीजिए।

बता दें कि तब्बू ने हाल ही में मजाक में कहा था कि यदि वाकई मेरी शादी की चिंता है तो अजय देवगन को इसके लिए कहिए। क्योंकि मैंने अजय को कहा था कि मेरे लिए अच्छा सा लड़का ढूंढे ताकि मेरी शादी हो सके। तब्बू जल्द ही फिल्म गोलमाल अगेन में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह एक जादू टोना करने वाली की भूमिका में होंगी। रोहित शेटट्टी निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और यह एक हॉरर कॉमेडी मूवी है जिसमें तब्बू के अलावा कई बड़े सितारे नजर आएंगे। गोलमाल सीरीज की यह चौथी फिल्म है जिसमें तब्बू पहली बार काम करने जा रही हैं।

फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में होंगे। हाल ही में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट प्रमोशन के सिलसिले में रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 11 के सेट पर पहुंचे थे।