Golmaal Again Box Office Collection Day 8: अजय देवगन, करीना कपूर, अरशद वारसी, तुशार कपूर, परिणीति चोपड़ा और तब्बू जैसे सितारों से सजी मल्टीस्टारर फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए कीर्तिमान रचती चली जा रही है। इस साल रिलीज हुई अब की सबसे हिट फिल्मों में इसका नाम सबसे ऊपरी कुछ नामों में गिना जा रहा है। फिल्म ने सलमान खान, शाहरुख खान और वरुण धवन जैसे बड़े और दिग्गज कलाकारों की फिल्मों को इसने पीछे छोड़ दिया है। 26 अक्टूबर तक फिल्म सिर्फ भारत से 136 करोड़ 7 लाख रुपए का कलेक्शन कर चुकी थी। विदेशों की बात करें तो फिल्म का गुरुवार तक का कलेक्शन 28 करोड़ 72 लाख रुपए हो चुका था।

यानि भारत और अन्य देशों के कलेक्शन को जोड़ दिया जाए तो फिल्म गुरुवार तक 164 करोड़ 79 लाख रुपए हो चुका था। फर्स्ट डे कलेक्शन की बात करें तो फिल्म की पहले दिन की कमाई 2017 में रिलीज हुई फिल्मों में सिर्फ बाहुबली-2 से कम थी। इसके अलावा इसने इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों को फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया था। फिल्म अब भी अच्छा कलेक्शन कर रही है इसका सीधा सा उदाहरण यह है कि अंतिम गुरुवार को इसने 9 करोड़ रुपए की कमाई की थी, यानि फिल्म को एक हफ्ता पूरा होने को है और अब भी इसका बिजनेस इतना है जितना कोई ठीक ठाक बजट वाली फिल्म अपने ओपनिंग डे पर करती है।

बात करें यदि फिल्म की कहानी की तो इस बार गोलमाल की चौथी कड़ी को एक हॉरर कॉमेडी बनाया गया है। यानि परिणीति और तब्बू दो ऐसी तांत्रित हैं जो कहती हैं कि उन्हें जादू-टोना आता है। हालांकि वास्तविकता में वह ऐसा कुछ नहीं कर पाती हैं।