शाहरुख खान की ‘जवान’ फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस गिरीजा ओक गोडबोले की तस्वीरें हाल ही में खूब वायरल हो रही हैं। उन्होंने मिनिमल मेकअप में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और देखते ही देखते उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और उन्हें “ब्लू साड़ी गर्ल” नाम से खूब पॉपुलैरिटी मिल रही है। 37 साल की मराठी अभिनेत्री की ये तस्वीरें जहां खूब पसंद की गईं वहीं उनकी कुछ तस्वीरें AI से बनाकर अश्लील तरीके से वायरल की जा ही हैं।

अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर करके इस पर दुख जताया है और लोगों से ऐसा ना करने की अपील की है।

वीडियो में गिरीजा ने कहा, “पिछले तीन दिन से सोशल मीडिया पर जो हो रहा है, वो बिल्कुल पागलपन जैसा है। एक साथ बहुत अच्छा भी लग रहा है और बहुत अजीब भी। अचानक मुझे बहुत सारा अटेंशन मिल रहा है, और मैं खुद समझ नहीं पा रही हूं कि इसे कैसे प्रोसेस करूं।”

Tere Ishk Mein Trailer Review: प्यार, गुस्सा और तबाही… धनुष और कृति सेनन की खतरनाक लव स्टोरी

उन्होंने आगे कहा, “मुझे बहुत प्यार मिल रहा है। इतने प्यारे कमेंट्स, मैसेज, फोन कॉल्स… लोग मेरे Instagram और बाकी सोशल मीडिया पोस्ट देखकर मुझे इतनी बधाइयाँ दे रहे हैं। यह सब मेरे लिए बहुत overwhelming है। मेरे दोस्तों, परिवारवालों और जान-पहचान वालों ने मुझे कितने सारे पोस्ट और मीम्स भेजे हैं- कुछ तो बहुत मज़ेदार और क्रिएटिव भी हैं।”

लेकिन उन्होंने माना कि हर कंटेंट सकारात्मक नहीं था। उन्होंने कहा, “कुछ पोस्ट AI से बदली हुई मेरी तस्वीरें भी हैं, जो अच्छी नहीं हैं। उन्हें बहुत sexualized और objectify किया गया है, और यह मुझे परेशान करता है।”

De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन और रकुल प्रीत की रोम-कॉम मूवी ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

गिरीजा ने कहा कि उन्हें पता है सोशल मीडिया कैसे काम करता है: “मैं भी इसी दौर में रहती हूं, सोशल मीडिया इस्तेमाल करती हूं। मुझे पता है कि कुछ चीजें वायरल होने पर क्या होता है- जब कुछ ट्रेंड करता है, तो ऐसी फोटोज बनती हैं और फैलती हैं। जब तक लोग क्लिक करते रहते हैं, लाइक्स आते रहते हैं, इंटरैक्शन बढ़ते रहते हैं- ये सब चलता रहता है। हम सब जानते हैं कि ये खेल कैसे चलता है।”

काम की बात करें तो, गिरीजा ओक गोडबोले अपनी आने वाली वेब सीरीज़ Therapy Sherapy में गुलशन देवैया के साथ नज़र आएँगी।