डांस रियलटी शो नच बलिए का नया सीजन जल्द ही आने वाला है। वहीं इस सीजन शो में शामिल होने वाली कई सेलिब्रिटी जोड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं। खबरों की मानें तो इस बार महिला रेसलर गीता फोगाट भी अपने पति के साथ इस डांस रियलटी शो में भाग ले सकती हैं। पिछले काफी दिनों से काफी सेलिब्रिटी जोड़ियों के नामों को लेकर चर्चा हो रही है। इन जोड़ियों में सबसे पहला नाम दिव्यांका और विवेक दहिया का है।
इसके अलावा रोहन मेहरा-कांची सिंह, किश्वर मर्चेंट-सूयश राय, भारती सिंह-हर्ष, संभावाना सेठ-अविनाश द्विवेदी, राहुल देव-मुग्धा गॉडसे और अश्मित पटेल-महक चहल इन कपल्स के आने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो इस बार काजोल प्रीति जिंटा की जगह जज की जगह होंगी। वहीं करण सिंह ग्रोवर इस बार शो को होस्ट करते नजर आ सकते हैं। फिलहाल जोड़ियों को लेकर अभी तक कोई फाइनल लिस्ट सामने नहीं आई है।
वहीं अब गीता फोगाट और उनके पति पवन कुमार का नाम भी इस लिस्ट में सामने आ रहा है। बता दें कि पिछले साल आमिर खान अभिनीत फिल्म दंगल गीता फोगाट के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में आमिर खान ने उनके पिता महावीर फोगाट का रोल निभाया था। गीता एक फ्री स्टाइल रेसलर हैं। उन्होंने साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता था।
गीता का जीवन काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है जैसाकि फिल्म दंगल में भी दिखाया गया है। गौरतलब है कि गीता ने पिछले साल 20 नंवबर 2016 को पवन कुमार से शादी की। पवन कुमार भी एक रेसलर हैं। अभिनेता आमिर खान भी गीता फोगाट की शादी में शामिल हुए थे।
