एक्ट्रेस गीता बसरा ने अपनी गोदभराई की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। गीता पिछले साल 29 अक्टूबर को क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। पिछले कुछ दिनों से गीता के गर्भवती होने की खबर मीडिया में चल रही थी। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन पिक्चर्स को शेयर करके गीता ने इन खबरों के सहीं होने पर मोहर लगा दी है ।
A photo posted by Geeta Basra (@geetabasra) on
सफेद-गोल्डन रंग के गाउन में गीत बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। गीता ने अपने सहेलियों के साथ यह फंक्शन मनाया।
A photo posted by Geeta Basra (@geetabasra) on
