जी टीवी पर वीकेंड पर प्रसारित होने वाला चैट शो ‘जज्बात’ सेलेब्स की प्रोफेशनल के साथ ही पर्सनल लाइफ से जुड़े भी कई राज खोलता है। आने वाले एपिसोड में टीवी जगत के सितारे गौरव चोपड़ा और नारायणी शास्त्री शो में नजर आएंगे। राजीव खंड़ेलवाल के इस शो में दोनों सितारे अपनी रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात करते हुए नजर आएंगे। ब्रेकअप के बाद भी दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। जब राजीव ने गौरव और नारायणी शास्त्री से सवाल किया कि क्या वह दोनों अक्वॉर्ड और असहज महसूस करते हैं जब दोस्त आप दोनों की पुराने दिनों के बारे में बात करते हैं? गौरव और नायायणी ने जवाब देते हुए कहा, बिल्कुल भी नहीं। बता दें कि गौरव और नारायणी एक समय दोनों रिलेशनशिप में रह चुके हैं, हालांकि कुछ समय के बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

नारायणी ने कहा, ”मैं और गौरव अपने रिश्ते के बारे में काफी खुले हुए थे, हमारी रिलेशनशिप के बारे में सभी लोग जानते थे। जब आप अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ दोस्ती का रिश्ता कायम करते हैं तो जाहिर सी बात है यह बहुत अक्वॉर्ड होता है क्योंकि आप अपने रिश्ते को एक फेज से दूसरे फेज में ले जाते हैं। लेकिन तब आप असहज महसूस नहीं करते जब आप सामान्य व्यवहार ही करते हैं।” गौरव ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ”यह स्थिति थोड़ी मुश्किल है लेकिन हमारे केस में हम इस बात को समझ चुके थे कि हम दोनों कपल से बेहतर दोस्त हो सकते हैं।”

जब राजीव ने दोनों स्टार्स ने सवाल किया कि अब आपके पार्टनर्स आपके दोस्ती के बॉन्ड के बारे में क्या सोचते हैं? नारायणी ने कहा, ”मैं बहुत ज्यादा केयरफुल हूं, क्योंकि मुझे याद है कि मैंने कई चीजें हितिषा के सामने बोली थीं क्योंकि मैं गौरव को कई सालों से जानती हूं। इसलिए मैं उन चीजों को भी बोल देती हूं जो मैं नहीं बोलना चाहती। वहीं हितिषा एक वॉर्म पर्सन हैं और वह चीजों को सही तरीके से ही लेती हैं।” जिसके बाद गौरव ने कहा, ”नारायणी की बेस्ट क्वालिटी यह है कि वह पारदर्शी और आत्मविश्वासी हैं, जिसके कारण किसी भी इंसान को उन्हें समझना आसान हो जाता है। क्योंकि यहां पर कोई भी बनावटीपन नहीं है।”

https://www.jansatta.com/entertainment/