Gauahar Khan Weight Loss: टीवी एक्ट्रेस गौहर खान हाल ही में मां बनी हैं, गौहर ने बेटे को जन्म दिया है और अब बेटे के जन्म के 10 दिन बाद गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर एक बूमरेंग वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपना ट्रांसफॉर्मेशन शेयर किया है। गौहर ने बताया कि उन्होंने सिर्फ 10 दिन में 10 किलो वजन घटा लिया है। गौहर ने यह भी बताया है कि अभी उन्हें 6 किलो वजन और घटाना है। 10 मई को गौहर खान बेटे की मां बनी हैं।

गौहर खान का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस भी शॉक्ड हैं वो जानना चाहते हैं कि गौहर ने इतनी जल्दी कैसे अपना वजन कम कर लिया है। बूमरैंग में गौहर नाइटसूट में नजर आ रही हैं। गौहर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मिरर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘डिलीवरी के 10 दिन में 10 किलो वेट कम कर लिया है। अल्हम्दुलिल्लाह। अभी 6 किलो और वेट लूज करना है। हैशटैग न्यू मॉम लाइफ।’

गौहर और जैद दरबार ने किया था बेटे के स्वागत का ऐलान

गौहर और उनके पति जैद दरबार के घर 10 मई को बेटे का जन्म हुआ तो सोशल मीडिया पर दोनों ने ये गुड न्यूज शेयर की। दोनों ने लिखा यह बेबी बॉय है, जिसने हमें एहसास कराया कि वास्तविक खुशी का क्या मतलब है। नए माता-पिता गौहर और जैद आभारी हैं।

गौहर और जैद दरबार ने साल 2020 में की थी शादी

गौहर खान और जैद दरबार ने 25 दिसंबर 2020 को शादी की थी। लॉकडाउन के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी और ये दोस्ती जल्द प्यार और फिर शादी में बदल गई। पिछले साल दिसंबर में गौहर खान ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी।