बीते मंगलवार को माइक्रोब्लागिंग साइट पर #Talk to a Muslim ट्रेंड कर रहा था । इस हैशटैग को इस्लाम फोबिया के विरोध में चलाया गया है। इस हैशटैग का इस्तेमाल हजारों ट्वीट किए गए थे। ट्वीट करने वालों में कई बॉलीवुड सेलेब्स के नाम भी शामिल हैं। इस मुहिम में स्वरा भास्कर और गौहर खान ने भी अपनी आवाज उठाई है।

गौहर खान ने वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट से लिखा, ‘TalkToAMuslim, दिन भर में कितने लोगों से बात होती है लेकिन एक पल के लिए ये ख्याल नहीं आता कि कौन मुस्लिम है और कौन हिंदू।’ ‘मुस्लिम से बात करना आपकी देशभक्ति पर सवाल नहीं उठाता। ये सिर्फ सोच की बात है। मैं भारत में रहती हूं इसलिए मैं हिंदू हूं और मैं धर्म से मुस्लिम हूं। मैं दिल से भारतीय हूं।’ जबकि स्वरा भास्कर ने माइक्रोब्लागिंग साइट पर लिखा, ‘भारत की संस्कृति सबसे प्राचीन और बेहतरीन है।’

इतिहासकार राना सफवी ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए लिखा, ‘भारत को प्यार और शांति के लिए जाना जाता है। टॉक टू अ मुस्लिम कोई गुनाह नहीं है।’ इसके बाद राना सफवी  ने एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘मैं एक भारतीय मुस्लिम हूं । मैं आपसे शेक्सपियर, गालिब, मीराबाई और मुगल के बारे में बात कर सकती हूं ।’ ‘मुगल, भारत के वो मुस्लिम जिन्होंने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी ।’ सेलेब्स के अलावा आम लोग भी इस हैशटैग का इस्तेमाल कर अपनी बात रख रहे हैं।

https://twitter.com/ektaa_malik/status/1019178741619216385

https://www.jansatta.com/entertainment/