ऐक्ट्रेस और मॉडल गौहर खान सिंगर कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार से इसी महीने 25 तारीख को शादी करने वाली हैं। हाल ही में दोनों की सगाई हुई जिसकी खबरें मीडिया में खूब चली हैं। साथ ही दोनों के बीच उम्र के फासले को लेकर भी खूब हेडलाइन्स बनी। कहा गया कि गौहर खान ज़ैद दरबार से 12 साल बड़ी हैं। लेकिन गौहर ने ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इन सभी खबरों को झूठ बताया है और कहा है कि उनके और जैद के उम्र के बीच बस कुछ सालों का फासला है।

उन्होंने कहा, ‘मैं इसे स्पष्ट करती हूं। जो ऐज डिफरेंस बताया जा रहा है वो गलत है। 12 साल का अंतर ग़लत है और यह लोगों के लिए बहुत आसान है कि इसपर खबर बनाए। लेकिन यह गलत है। हां वो कुछ साल मुझसे छोटे हैं लेकिन 12 साल का अंतर नहीं है हम दोनों की उम्र में। वो मुझसे कहीं ज्यादा मेच्योर हैं और वो मेरी ज़िंदगी में एक स्थिरता लेकर आए हैं। रिश्तों में ऐज गैप बाधा है, इस बात को जज करना और इसपर कमेंट पास करना बहुत आसान है लेकिन ज़ैद और मेरी समझ, मैच्योरिटी एक जैसी है। इसलिए ऐज हमारे रिलेशनशिप में मैटर नहीं करता।’

गौहर खान की उम्र की बात करें तो वो 37 साल की हैं वहीं ज़ैद की उम्र 32 साल बताई जाती है। इस हिसाब से दोनों के बीच करीब 5 साल का ऐज गैप है। ज़ैद के पिता इस्माइल दरबार ने भी उनके ऐज गैप को लेकर ई टाइम्स से बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘मेरे बेटे ज़ैद ने मुझे बताया कि दोनों एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं। इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है। एक पिता होने के नाते, मैंने ज़ैद से एक बार कहा था कि वो उनसे पांच साल बड़ी हैं। इसलिए यह तय कर लो पहले कि प्यार असली है या नहीं। लेकिन जब हम गौहर से मिलें तो हम यकीन हो गया कि वो मेरे बेटे का बहुत ख्याल रखेंगी।’

गौहर खान हाल ही में बिग बॉस 14 में बतौर सीनियर गईं थीं। शो में दो हफ्ते गुजारने के बाद गौहर ज़ैद संग गोवा गईं थीं जहां से पोस्ट की गई उनकी तस्वीरों को लोगों ने खूब पसंद किया। अब भी सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें छाई रहती हैं और दोनों की जोड़ी को लोग खूब सराह रहे हैं।