सलमान खान के बारे में विवादित बयान देकर इन दिनों बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और हेअर स्टाइलिस्ट सपना भवनानी खबरों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सपना भवनानी का कहना है जबसे उन्होंने सलमान खान पर बयान दिया तबसे उनकी जान पर खतरा मंढरा रहा है। दरअसल, सपना ने सलमान खान की तुलना बंदर से कर डाली। सपना का मानना है कि दबंग अपनी फिल्मों में हूबहू बंदर की तरह डांस करते हैं। सपना ने यह बात एक एक इंटरव्यू के दौरान बयां कीं।
इतना ही नहीं उन्होंने सलमान खान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे लोगों का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं। सपना बांद्रा में Mad o Wot सलून की ऑनर और हेयर स्टाइलिस्ट हैं। सपना ने अपनी बुक Chapter One के बारे में सलमान का जिक्र करने के प्रश्न के जवाब में कहा कि यह आदमी, लोगों का गलत इस्तेमाल करता है और मैं उसे अपनी जिंदगी और किताब दोनों में कोई अहमियत नहीं देती है। उन्होंने ट्विटर पर एक ट्विट पोस्ट किया।
Salman has nothing to do with my book. This journalist decided to sell her story with gossip n it’s working for them https://t.co/hj2BolaWfB
— Sapna Moti Bhavnani (@sapnabhavnani) August 23, 2016
Seriously 😊 And the book has nothing to do with him. And why would it? Journalists need to go back to learn. https://t.co/JzI7yZfUkS
— Sapna Moti Bhavnani (@sapnabhavnani) August 23, 2016
आपको बता दे कि सपना भवनानी इससे पहले भी सलमान खान के खिलाफ बिग बॉस 6 में जमकर बोल चुकी हैं। उन्होंने सलमान पर महिलाओं से मार-पीट करने जैसे आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा शो के दौरान सलमान लोगों की बेइज्जती करते हैं। लोग शो देखते हैं और उसके शो होस्ट करने के लिए दुआ करते हैं ताकि वे सलमान की बुरी फिल्मों में काम कर सकें। इस दौरान सपना ने सलमान के रेप्ड वुमन के स्टेटमेंट को लेकर कहा कि इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारतीय लोगों की बेइज्जती करते हैं। जब इस तरह के बयान आते हैं तो मुझे खुद को भारतीय कहने में शर्म महसूस होती है।
उन्होंने कहा कि जबसे उन्होंने सलमान के खिलाफ बोला है तबसे उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी हैं। ये सिलसिला तबसे जारी है जब वे शो में बतौर कंटेस्टेंट के रूप में शिरकत करने पहुंची थी और उन्होंने दंबग के खिलाफ बोलना शुरू किया था। सपना का कहना है कि मैं एक बंदर से खुद को डराना नहीं चाहती। मैं गैंगरेप के दर्द से गुजर और अब उबर चुकी हूं। इससे ज्यादा बुरा तुम मेरे साथ कुछ नहीं कर सकते। आपको बता दें कि सपना ने अपने रेप के बारे में भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब वे 24 साल की थीं तब उनके साथ गैंगरेप हुआ था।