Gandii Baat, Alt Balaji Web Series: ऑल्ट बाला जी की बेहद पॉपुलर वेब सीरीज गंदी बात के चौथे सीजन में एक्ट्रेस नीता शेट्टी नजर आई थीं। नीता ने जैसे ही इस वेब सीरीज में काम किया वह अचानक ही पॉपुलर हो गईं औऱ उनके फॉलोअर्स बढ़ने लगे। हालांकि इससे पहले भी नीता शेट्टी कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। नीता ने गंदी बात से पहले 7 टीवी डेली सोप्स में काम किया था।
लेकिन जो पॉपुलैरिटी उन्हें गंदी बात ने दिलाई, वैसी किसी और शो से उऩ्हें नहीं मिली। नीता के मुताबिक लोग उनसे मैसेज और सोशल मीडिया पर पूछते थे कि आखिर उन्होंने इतनी बोल़्ड वेब सीरीज में काम कैसे कर लिया। उनके दोस्तों ने भी उनसे पॉजिटिव वे में सवाल किए थे। नीता ने बताया कि उन्होंने इससे पहले भी कई शोज में काम किया लेकिन जो उन्होंने गंदी बात में करके दिखाया वह बात किसी औऱ शो में नहीं दिखी थी।
एक्ट्रेस नीता ने इससे पहले जो भी शोज किए उनमें वह सीधी सादी बहु, तो कभी कॉमिक रोल प्ले करती नजर आती रहीं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने धार्मिक सीरियल परमावतार श्री कृष्ण में भी काम किया था। ऐसे में एक्ट्रेस के लिए एरॉटिक शो में दिखना ही बड़ी बात थी। पहले तो एक्ट्रेस नीता इस बात के लिए राजी नहीं थीं कि वह एरॉटिक वेब सीरीज में काम करें कि नहीं? ऐसे में नीता को उनके करीबी दोस्त ने सुझाव दिया और कहा कि उन्हें ये वेब सीरीज करनी चाहिए।
नीता पहले Gandi Baat करने से डर रही थीं। लेकिन उनके दोस्त ने उन्हें कन्वेंस किया। ये दोस्त कोई और नहीं बल्कि सचिन मोहिते ही थे जिन्होंने इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है। सचिन ने ही नीता को इस रोल के लिए मनाया था। नीता को विश्वास दिलाया गया कि जो भी काम उनसे कराया जाएगा वह गलत नहीं जाएगा। उसका रिजल्ट अच्छा ही होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक – ‘नीता ने बताया कि मैं इस वक्त बहुत खुश हूं, खुशी के मारे सातवें आसमान पर हूं। गंदी बात ने मेरे करियर को ऊंचाई दी है। इसकी वजह से ही मुझे दर्शकों के बीच पहचान मिली है। इस सीरीज को बहुत ही लगन, मेहनत औऱ दिल से बनाया गया है। ट्रस्ट बहुत जरूरी है जो कि इस सीरीज में काम करने वाले हक शख्स में दूसरों के लिए था।’