2013 में रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा मूवी फुकरे की मस्तमौला टीम आपको गुदगुदाने के लिए एक बार फिर वापस आ गई है। फिल्म की ज्यादातर स्टारकास्ट सेम है और पहला पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में एक्टर पुलकित सम्राट, ऋचा चढ्ढा, अली फजल, मनजोत सिंह और वरुण शर्मा नजर आ रहे हैं। पूरी टीम ऊपर चेन से लटक रहे फुकरे रिटर्न्स के पोस्टर को देख रही है और पंच लाइन में लिखा गया है कि इसे डेजा चू कहते हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म का पहला पार्ट दर्शकों को खासा पसंद आया था और इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट बनाने का फैसला किया है। पोस्टर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
फिल्म के इस पोस्टर के साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है। फुकरे रिटर्न्स इसी साल 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गौरतलब है कि पिछले पार्ट का बिजनेस धीरे से शुरू हुआ था और इसके बाद इसने देखते ही देखते बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रफ्तार पकड़ ली थी। पिछले पार्ट की पॉपुलैरिटी को देखते हुए दर्शकों को इस बार भी फिल्म से अच्छी खासी उम्मीदें हैं, देखना यह होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कुछ कमाल दिखा पाती है।
The crazy friends return… #FukreyReturns new poster… 15 Dec 2017 release. pic.twitter.com/uJLm6KhAIi
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 3, 2017