पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, वरुण और मंजोत सिंह की फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ को दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फुकरे रिटर्न्स के साथ कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होने से पूरा फायदा ऋचा चड्ढा की इस फिल्म को मिला। फिल्म साल 2013 में आई ‘फुकरे’ का सीक्वल है। पहली फिल्म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वहीं अब लोगों की उम्मीदें इस फिल्म से दोगुनी बढ़ गई थीं, जिसपर ये फिल्म खरी उतर रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की माने तो फिल्म ने अपने पहले वीक में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

शुक्रवार को फिल्म ने 8.10 करोड़ कमाए। शनिवार को फिल्म ने 11.30 करोड़ कमाए। रविवार को फिल्म का आंकड़ा 12.80 करोड़ का रहा। सोमवार को फिल्म ने कमाए 5.10 करोड़ रुपए। मंगलवार को फिल्म 5.05 करोड़ कमाने में कामयाब रही। बुधवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा रहा 4.30 करोड़। गुरुवार को फिल्म ने 3.65 करोड़ रुपए की कमाई की। शुक्रवार को फिल्म ने 3.31 करोड़ रुपए कमाए। इसी के साथ ही फिल्म की अब तक की कुल कमाई 53.86 करोड़ रुपए हो चुकी है। शनिवार को फिल्म का आंकड़ा कितना रहा ये हम आपको जल्द बताएंगे। बता दें, ‘फुकरे रिटर्न्स’ 8 दिसंबर को रिलीज हुई थी

Fukrey Returns Movie Box Office Collection: दर्शकों पर चला फुकरे और भोली पंजाबन का जादू

कई ट्रेड एनालिस्ट ने फिल्म रिलीज से पहले ही कह दिया था कि फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी। ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी फुकरे रिटर्न्स को लेकर बेहतरीन प्रदर्शन और अच्छी कमाई करने का अंदाजा लगाया था। टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में उन्होंने कहा- अतीत में हमारे सामने कई ऐसे उदाहरण आए हैं जिनमें कि छोटी फिल्मों ने बड़ी फिल्मों को अपने मजबूत कंटेंट की बदौलत पीछे छोड़ा है। फुकरे रिटर्न्स आशाजनक लग रही है और यह अच्छी कमाई कर सकती है। अब क्योंकि पद्मावती रिलीज नहीं हुई है तो निश्चित तौर पर इसे कमाई के लिहाज से उसका मिलेगा।