Bollywood celebrates ganesh chaturthi 2019: मुंबई का पसंदीदा त्योहार गणेश चतुर्थी की शुरूआत आज से हो गई है। चाहे आम इंसान हो या फिर कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी, हर कोई इस पर्व को बड़े धूम-धाम से सेलिब्रेट करता है। बॉलीवुड हस्तियां त्योहार को बहुत खुशी के साथ मनाती हैं। प्रीति ज़िंटा से लेकर शिल्पा शेट्टी तक हर कोई गणेश चतुर्थी पूरे उत्साह के साथ सेलिब्रेट कर रहा है। आप इन सभी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया के अकाउंट पर देख सकते हैं कि किस प्रकार वह इस त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं। साथ ही आप उनके उत्साह और भगवान गणेश के प्रति उनकी श्रद्धा को भी देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस प्रकार ये सेलिब्रिटीज गणेश चतुर्थी का त्योहार सेलिब्रेट कर रहे हैं।

प्रीति ज़िंटा:
प्रीति ज़िंटा ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए अपनी श्रद्धा भगवान गणपति के प्रति दिखाया। उन्होंने इस खास मौके पर लाल रंग की सलवार सूट और दुप्ट्टा पहना हुआ है। साथ ही उन्होंने इस लुक को और बेहतर करने के लिए बिंदी भी लगा रखी है और बाल खुले रखे हैं।

सलमान खान:
सलमान खान और उनके परिवार के सदस्य भी इस त्योहार को बहुत धूम-धाम से सेलिब्रेट करते हैं। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे सलमान खान अपने बांद्रा के अपार्टमेंट के सामने डांस कर रहे हैं। ढोल-नगाड़ें भी बज रहे हैं।

कार्तिक आर्यन:
कार्तिक आर्यन ने भी बहुत धूम-धाम से बप्पा का स्वागत किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर अपने फैन्स को गणेश चतुर्थी की बधाई भी दी और लिखा, ‘आप सबके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि बनी रहे.. गणपति बप्पा मोरया।’ कार्तिक के फैन्स ने भी उन्हें बधाई दी।

सोनाली बेंद्रे:
सोनाली बेंद्रे ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणेश चतुर्थी की फोटो शेयर की। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा, ‘Ganesh Chaturthi is one of my favourite festivals and I really missed celebrating it at home last year… Was part of the Aarti via FaceTime!’

इन सभी सेलिब्रिटीज का मानना है कि गणेश भगवान सबके जीवन में खुशी लाएंगें। बस आपको उनके लिए अपनी श्रद्धा और भक्ति कम नहीं करनी चाहिए। समय आने पर वह सबका भला करते हैं। इसलिए दिल से इस पर्व को सेलिब्रेट करना चाहिए।