बॉलीवुड अभिनेत्री, मॉडल और डांसर सना खान ने इंडस्ट्री की चकाचौंध भरी दुनिया को अलविदा कह दिया है और अब उन्होंने ईश्वर की राह पर चलकर मानवता की सेवा करने का फैसला कर लिया है। सना ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी और कहा कि अब वो इस्लाम के रास्ते पर चलेंगी और लोगों की सेवा करेंगी। उन्होंने अपने पोस्ट के ज़रिए यह भी बताया कि शो बिज की ज़िन्दगी में उन्हें खूब शोहरत, इज्ज़त और दौलत मिली लेकिन अब वो ऐसी ज़िन्दगी को छोड़कर इंसानियत की खिदमत करेंगी।

सना खान को बिग बॉस 6 से पहचान मिली थी। वो बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे बॉम्बे टू गोवा, हल्ला बोल, जय हो, वजह तुम हो आदि में काम कर चुकी हैं। सना बॉलीवुड की कोई पहली अभिनेत्री नहीं हैं जिन्होंने मानवता की सेवा का यह कदम उठाया है बल्कि इससे पहले भी कई मशहूर अभिनेत्रियां एक्टिंग छोड़ साध्वी अथवा नन बन गईं थीं।

ममता कुलकर्णी – बॉलीवुड में ममता ने कई हिट फिल्म दी जिसमें करण – अर्जुन, नसीब, बाज़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी छुपा – रुस्तम, तिरंगा आदि शामिल हैं। इतने सफल करियर के बावजूद ममता ने बॉलीवुड से अपना नाता तोड़ लिया और साध्वी बन गईं थीं। उन्होंने अपनी आत्मकथा, ‘ ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिनी’, जो कि साल 2013 में आई थी, में फिल्मी दुनिया को छोड़ने की वजह बताई। उन्होंने लिखा, ‘ कुछ लोग दुनिया में कामों के लिए पैदा होते हैं, जबकि कुछ ईश्वर के लिए पैदा होते हैं। मैं भी ईश्वर के लिए पैदा हुई हूं।’

जायरा वसीम- साल 2019 के जून में जायरा वसीम ने अचानक फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया था जिसने सबको चौंका दिया। फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से उनकी पहचान बेहतरीन कलाकारों में होने लगी थी उनका ऐसे अचानक इंडस्ट्री को छोड़ना किसी को रास नहीं आया। लोगों ने कहना शुरू किया कि इसके पीछे किसी कट्टर धार्मिक संगठन का हाथ है। लेकिन जायरा ने सभी बातों से इंकार करते हुए कहा था कि उन्हें इस प्रोफेशन में खुशी नहीं मिल रही और इससे उन्हें अपने धर्म को मानने में रुकावट महसूस हो रही है।

अनु अग्रवाल – 1990 की फिल्म ‘आशिक़ी’ जितनी हिट हुई, इतनी ही हिट फिल्म की अभिनेत्री अनु अग्रवाल भी हुईं। उन्होंने भी फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ आध्यात्म और योग को अपनी ज़िन्दगी बना ली।  1996 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और गरीब बच्चों को योगा सिखाने लगी थीं।

सोफिया हयात- सोफिया हयात हाल ही में बिग बॉस को बॉयकॉट करने के अपने अपील को लेकर सुर्खियों में आईं थीं। हालांकि सोफिया खुद भी बिग बॉस सीजन 7 का हिस्सा रह चुकी हैं। सोफिया पहले एक अभिनेत्री और मॉडल थीं जो बाद में नन बन गईं। उनका कहना था कि रिलेशनशिप में मिली प्रताड़ना के कारण उन्होंने यह काम किया।