अगस्त महीने का पहला संडे फ्रेंडशिप डे को तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। एक तरफ जहां सभी लोग एख दूसरे को विश करने में बिजी हैं। वहीं अविका गौर ने अपने बेस्टफ्रेंड मनीष रायसिंघन को दो दिन पहले ही विश कर दिया। अविका ने मनीष को विष करने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को चुना। उन्होंने अपनी और मनीष की एक फोटो शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा मैसेज भी लिखा। बता दें कि दोनों के बीच अफेयर की भी खबरें हैं। हालांकि दोनों ने खुलकर इस बारे में कुछ नहीं कहा है।

इससे पहले अविका ने मनीष का बर्थडे भी काफी खास अंदाज में मनाया था। अविका ने इसकी तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। मनीषा और अविका टीवी सीरियल ससुराल सिमर का में एक कपल के तौर पर नजर आए थे। इसके बाद से इनकी गहरी दोस्ती और अफेयर की खबरें थीं। दोनों कान्स फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर भी साथ नजर आए थे। ससुराल सिमर का सीरियल में अविका मेन लीड की बहन के रोल में थीं। अविका ने अपने करियर की शुरुआत बालिका वधु सीरियल से की थी। इस सीरियल में नन्हीं आनंदी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।लंबे समय तक दर्शकों के दिल पर राज करने के बाद अविका ने इस शो से विदाई तब ली थी जब शो में लीप आया था और आनंदी को बड़ा कर दिया था। इसके बाद प्रत्यूषा बनर्जी ने आनंदी का किरदार निभाया था। प्रत्यूषा को भी इस रोल में काफी पसंद किया गया था। प्रत्यूषा वही एक्ट्रेस हैं जिन्होंने हाल ही में आत्महत्या की थी।

 

“A True Friend accepts who u are but also helps u become who u should be” Couldn’t wait for the official friendship’s day to express my gratitude towrds my #strength .. so advance wala #happyfriendshipday #Shinchan. Thnk u for always being my strength n believing in me, it gives me the courage to believe in myself… Thnk u for always inspiring me to go beyond !! Thank u for teaching me the biggest things in absolute simple ways, Thnk u for being the #JOY of my life. Thnk u for never giving up on me . I ‘ll make u proud .. Nd ap jaise ho waise hi rehna ..#keepsmiling #stayblessed.. 😆😆😆😆😆😆 #bestfriendsforever #bond #django #shinchan #insideout #shinchanmitsyforever #rosid #rosidians #rosidian #aviman #avimanian #avimanians #inspiration #friendshipthatmeltsmyheart #friendshipthatlasts #friendshipthatismystrength #friendshipthatmakesmeabetterperson #letscreatehistory #letsmaketheworldproudofthisuniquebond

A photo posted by Avika ⭐👼 (@avika_n_joy) on