बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरूख खान के खिलाफ बिहार के पूर्णिया में धोखाधड़ी और ठगी का केस दर्ज हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले के गढ़बनैली गांव के रहने वाले अब्दुल गफ्फार ने कोलकाता की फाइनांस कंपनी प्रयाग ग्रुप के डाइरेक्टर वासुदेव बागची और उसके परिवार के अलावा शाहरूख खान पर भी के दर्ज कराया है।
अब्दुल के मुताबिक प्रयास ग्रुप नाम के चिट-फंड फाइनांस कंपनी में इलाके के हजारों लोगों ने रुपये जमा किए और उन्हें अधिक लाभ मिलने का झांसा दिया गया। बाद में उस कंपनी ने अपना कारोबार समेट लिये और बंद हो गयी, जिससे वहां के कई लोगों के पैसे फंस गए। लिहाजा इसका ठीकरा अब शाहरुख के सिर पर फोड़ा जा रहा है।
पीड़ित का कहना है कि पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में फिल्म सिटी में शाहरूख खान ने कहा था कि प्रयाग कंपनी में आपलोग पैसे जमा कर सकते हैं। यह ग्रुप विश्वसनीय है और वह इसके ब्रांड एंबेसडर हैं।
शाहरूख के कहने के बाद कंपनी पर विश्वास हो गया और उनलोगों ने अपनी जमा पूंजी प्रयाग फाइनांस कंपनी में जमा की। शाहरूख को कंपनी के साथ जुड़े होने से उन्हें कंपनी पर पूरा विश्वास हो गया लेकिन कंपनी ने उन्हें धोखा दिया और उनके पैसे लेकर भाग गयी।
