नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को केन्या के मोंबासा में ड्रग तस्करी के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है। हांलाकि ममता के पति को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। तस्करी के मामले में दोनों से पूछताछ की गई है। पूछताछ के बाद ममता कुलकर्णी के पति को उनके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों के मुताबिक ममता और उनके पति सहित अन्य लोगोम पर केन्या और अमेरिका के बीच ड्रग्स की हो रही तस्करी में शामिल होने का आरोप है। ममता ने कई सालों पहले ही फिल्मों से अपना नाता तोड़ दिया था।
ममता के यूं अचानक से गायब होने पर ख़बर यह सुनने को मिली थी कि ममता ने विकी गोस्वामी से शादी रचाई थी, जिसके ऊपर ड्रग तस्करी में लिप्त होने का आरोप है।