सपना चौधरी की ख्याति देश ही नहीं विदेश तक जा पहुंची है। अपने बेहतरीन डांस स्टेप के जरिए लोगों के दिलों में खास पहचान बनाने वाली सपना चौधरी के गाने पर एक लड़की का डांस वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हुआ है। इस डांस वीडियो में नजर आ रहा है कि यह लड़की सपना चौधरी के मशहूर हरियाणवी सॉन्ग ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर धमाकेदार डांस परफॉरमेंस दे रही है। यहां बता दें कि इस गाने पर सपना चौधरी कई बार डांस परफॉरमेंस दे चुकी हैं। इस गाने पर सपना चौधरी ने अपने देसी डांस स्टेप दिखाकर काफी ख्याति हासिल की है।
विदेशी लड़की के डांस के इस वीडियो को Deep Brar नाम के यूट्यूब चैनल के जरिए इसी साल 23 जून को अपलोड किया गया था। यह वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जानकारी के मुताबिक सपना चौधरी के गाने पर डांस कर रही इस लड़की का नाम दीप बरार है। दीप बरार यूनाइटेड स्टेट्स की जानी-मानी कोरियाग्राफर हैं। दीप बरार को बॉलीवुड के गानों पर डांस करना काफी पसंद है। इनके कई सारे ऐसे वीडियो हैं जिसमें वो भारतीय गानों पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
[bc_video video_id=”5850779088001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बहरहाल बात अगर सपना चौधरी की करें तो सपना चौधरी इस वक्त सफलताओं के रथ पर सवार हैं। सपना चौधरी की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ रही है। उनके डांस परफॉरमेंस लोगों के बीच काफी फेमस हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके कई सारे वीडियो आते ही वायरल हो जा रहे हैं। यह भी बता दें कि सपना चौधरी के बारे में खुद सर्च इंजन गूगल ने बताया है कि इस साल सर्च इंजन पर सर्च किए जाने के मामले में हरियाणा की यह डांसर तीसरे नंबर पर रही हैं।
देखेंं वीडियो:
यह भी बता दें कि सपना चौधरी के बारे में खुद सर्च इंजन गूगल ने बताया है कि इस साल सर्च इंजन पर सर्च किए जाने के मामले में हरियाणा की यह डांसर तीसरे नंबर पर रही हैं।