किसान आंदोलन वाली दादी को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ में जुबानी जंग तेज होती जा रही है। किसान आंदोलन वाली दादी को शाहीन बाग वाली दादी बताने को लेकर दिलजीत दोसांझ ने कंगना रनौत पर निशाना साधा था। दिलजीत दोसांझ ने बीबीसी की वीडियो शेयर करते हुए कंगना पर निशाना साधा था।

अब कंगना रनौत ने पलटवार करते हुए दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा है। कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा है,’ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी सिटीजनशिप के लिए प्रोटेस्ट कर रही थी, वही बिलकिस दादी जी किसानों के एमएसपी के लिए भी प्रोटेस्ट करते हुए दिखी। महेन्द्र कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं। क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने ? इसे तुरंत रोको।’

कंगना रनौत के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही हैं। मनीषा ओझा नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा है,’ दिलजीत दोसांझ, कंगना रनौत बिलकिस बानो के बारे में बोल रही थी, ना कि महिंद्र कौर के बारे में। बंदे नू फेम लिए इतना भी काला नहीं होना चाहिए।’ महाविश अंसारी नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा है,’बिलकिस बानो प्रोटेस्ट साइट तक पहुंची भी नहीं, खुद को तसल्ली दे ले, बिलकिस बानो के बारे में यही है।’

करणजीत सिंह ढिल्लों नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’उसने महेंद्रकौर जी के चित्र पोस्ट करते हुए कहा ये वही है। उसे बताओ वो पहले बीजेपी के आईटी सेल से तथ्य कंफर्म कर ले और फिर ट्वीट करे। वैसे उन्होंने ट्वीट क्यों डिलीट किया ? जय हिन्द!’

प्रगति नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा है,’पंजाबी कलाकार बिल्कुल उसी तरह पेश आ रहे हैं जैसे नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध  प्रदर्शनों के वक्त बॉलीवुड कलाकार पेश आए थे। उन्हें कृषि कानूनों की कोई जानकारी नहीं है पर आग में घी डालने की कोशिश कर रहे हैं।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’कंगना ने हिमांशी को ब्लॉक कर दिया, पर एमी विर्क, शरगुन, सारा, हिमांशी खुराना और पंजाबी सितारों को देखिए, वो बॉलीवुड की तरह नहीं है। वो एकत्रित हैं।’