ट्विटर पर अभिनेता शाहरुख खान के प्रशंसकों की संख्या बढ़कर दो करोड़ हो गयी और अभिनेता ने इसके लिए एक वीडियो रिकार्र्ड कर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया। 50 साल के अभिनेता ने कहा कि उनके प्रशंसकों के मैसेज से उन्हें एक बेहतर इंसान बनने में मदद मिलती है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं शाहरुख खान दो करोड़ प्रशंसकों की संख्या होने पर आपका शुक्रिया अदा नहीं कर रहा। असल में मैं यह बताने के लिए आपका शुक्रिया अदा कर रहा हूं कि आपने हर दिन मेरे सामने आने वाली उन बहुत सारी समस्याओं से निपटने में मेरी मदद की है जिनकी वजह से मैं कई बार रोया, कई बार गुस्सा हुआ और कई बार गुस्से से भी बुरा महसूस किया।’’ अभिनेता ने साथ ही खुद को एक बेहतर इंसान बनाने के लिए दो करोड़ लोगों का शुक्रिया भी अदा किया।