निकाह फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सलमा आगा लीड रोल में थीं।साल 1982 में आई फिल्म निकाह तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म का एक-एक गाना हिट रहा। लेकिन इस फिल्म से जुड़ी एक ऐसी बात है जो शायद कम ही लोग जानते होंगे। जी हां और यह बात इस फिल्म के टाइटल से जुड़ी है। निकाह नाम की इस फिल्म का नाम पहले तलाक तलाक तलाक था। बीआर चोपड़ा के लिए फिल्म बड़ी खास थी। इसके लिए वह पाकिस्तान से एक्ट्रेस चुनकर लाए थे। म्यूजिक से लेकर कॉस्ट्यूम हर चीज पर ध्यान दिया गया था।
शूटिंग शुरू हुई तो सभी लोग खासे उत्साहित थे। क्योंकि फाइनली इस प्रोजेक्ट को लेकर काम शुरू हो रहा था। अब एक दिन बीआर चोपड़ा के एक दोस्त ने उनसे सवाल पूछा कि अगर कोई मुस्लिम शौहर आपकी फिल्म देखकर घर जाए और उसकी पत्नी उससे सवाल पूछे कि आप कौनसी फिल्म देखकर आए तो वो क्या जवाब देगा। अपने दोस्ता का ये सवाल सुनकर बीआर चोपड़ा चौंक गए। वो समझ नहीं पा रहे थे कि ये कैसा सवाल है।
दोस्त ने कहा, वो शौहर अपनी पत्नी से कहेगा तलाक तलाक तलाक और धार्मिक काननों के तहत उसका तलाक हो जाएगा। दोस्त का जवाब सुन बीआर चोपड़ा घबरा गए। क्योंकि इस वजह से कंट्रोवर्सी हो सकती थी। इसके बाद फैसला लिया गया कि फिल्म का टाइटल बदल दिया जाएगा। काफी रिसर्च की गई, दिमाग लगाया गया तब जाकर फिल्म का नाम निकाह फाइनल हुआ। यह फिल्म रिलीज हुई और दर्शकों को खूब पसंद आई।
इस फिल्म जिसके गाने आजतक पसंद किए जाते हैं उन्हें रवि ने कंपोज किए थे। इस फिल्म में राज बब्बर, दीपक पराशर और सलमान आगा लीड रोल में थे। इस फिल्म में सलमा आगा को बेस्ट फीमेल प्लेबैक अवॉर्ड मिला था। इसके साथ ही डॉक्टर अचला नागर को बेस्ट स्टोरी के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था।