एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया था कि अभिषेक कपूर की फिल्म ‘फितूर’ के लिए अपने बालों पर 55 लाख रुपए का रेड कलर कराया है। उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं है। कैटरीना ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘यह संभव नहीं है, ये सब सनसनी फैलाने वाली खबरें हैं, जो पूरी तरह निराधार हैं।’
फिल्म में अपने स्टाइल और हेयर कलर के बारे में उन्होंने कहा कि फिल्म के डायरेक्टर ने कश्मीरी लुक के लिए ऐसा किया। यह अभिषेक का आइडिया था, उन्होंने कश्मीर की पृष्ठभूमि के बारे में सोचा। लाल रंग जुनून, प्यार और आग का प्रतीक है, इसलिए यह रंग चुना गया।
कैटरीना ने कहा कि हमने बहुत-सी तस्वीरें लीं और बातचीत की। फिर हमने एक हेयर कलर पर लॉक किया और मेरे अपने बालों पर लाल रंग करवाया। ‘फितूर’ में अदिति राव हैदरी, लारा दत्ता और राहुल भट्ट भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होगी।
Read Also: PHOTOS: फितूर का ट्रेलर लॉन्च, ऑनस्क्रीन इश्क फरमाएंगे कैटरीना-आदित्य