जल्द ही इंडियन टेलीविजन पर एक रिएलिटी शो पर गेज डेटिंग करते नजर आएंगे। जी हां, 6 सितंबर 2018 को धारा 377 पर सुप्रीम कोर्ट का एक अहम फैसला आया था। कोर्ट के इस फैसले ने कई लोगों की सोच को बदलने पर मजबूर कर दिया। हालांकि कई लोग इस वर्डिक्ट से नाखुश हैं। वहीं दूसरी तरफ एलजीबीटी कम्यूनिटी के लिए अब टीवी एंटरटेनमेंट की दुनिया में कुछ खास होने जा रहा है। यह एक डेटिंग रिएलिटी शो में कुछ गेज को बुलाया जाएगा।
ऐसा पहली बार होगा जब टेलीविजन पर गे पर्सनालिटीज रोमांस करती नजर आएंगी। एमटीवी के शो Elovator Pitch में गे कंटेस्टेंट्स आपस में डेट करते दिखाई देंगे।बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट में सोर्स के मुताबिक, आने वाले दिनों में स्पीड डेटिंग रिएलिटी शो एक नए कॉन्सेप्ट के साथ आ रहा है। इस शो में अब तक स्ट्रेट कपल दिखाए जाते थे। वहीं अब अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स ने गे कंटेस्टेंट्स को दिखाने का फैसला लिया है।
ऐसे में सभी गेज के बीच कॉम्पिटीशन होगा, जिसमें वह एक आदमी को इंप्रेस करते दिखेंगे। शो में कुल 9 गे आएंगे जिनमें से एक एक्स रोडी कंटेस्टेंट रह चुका है-सेंडी साहा। सेंडी रोडीज के आखिरी सीजन में दिखाई दिए थे।

इसके अलावा शो में रचित, आशीष चोपड़ा, अरुण भारद्वाज, हर्षित, सेंडी साहा, एडी सावंत, प्रज्वल और राहुल भी नजर आएंगे। ये सभी मिलकर अत्मज नाम के लड़के को फुल इंप्रेस करते दिखेंगे। हर लड़के के पास अत्मज को इंप्रेस करने के लिए 30 सेकेंड्स होंगे।


