किसान आंदोलन को लेकर कई बड़े हस्तियों ने अपना समर्थन जताया है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने भी किसानों के समर्थन में अपनी आवाज़ बुलंद की है। उन्होंने कहा कि वो किसानों के लिए जी जान से अरदास कर रहे हैं ताकि उन्हें इंसाफ मिल जाए। उनके ये कहने पर कुछ लोग कह रहे हैं कि वो पहले अपने बेटे सनी देओल को बीजेपी से रिजाइन देने को कहें। धर्मेंद्र के बेटे और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल बीजेपी के पंजाब, गुरदासपुर से सांसद हैं। उनके किसानों के मुददे को लेकर कुछ न बोलने पर लोगों ने आलोचना भी की थी।

धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर से किसानों के समर्थन में ट्वीट किया, ‘आज मेरे किसान भाइयों को इंसाफ़ मिल जाए। जी जान से अरदास करता हूं, हर नेक रूह को सुकून मिल जाएगा।’ उनके इस ट्वीट पर जसबीर नाम के यूज़र ने लिखा, ‘धरम पाजी, अपने बेटे सनी देओल से कहो कि वो रिजाइन कर दें। वो पंजाब के लिए सबसे बड़े हीरो साबित होंगे। गुरदासपुर से लेकर पंजाब तक के किसानों का दिल जीत लेंगे सनी देओल।’

धर्मेंद्र चौधरी ने लिखा, ‘सर, मुझे सच मे आप पर बहूत गर्व है। आपने उनके बारे में बहुत सोचा है। लेकिन अपने बेटे सनी देओल से कहें कि वो किसानों के लिए आंदोलन करें। सर केवल आप ही हैं जो ये कर सकते हैं।’ संदीप नायक ने लिखा, ‘आपका बेटा फिर बीजेपी से रिजाइन क्यों नहीं कर देता? उन्होंने कृषि कानूनों का समर्थन किया और सरकार ने उन्हें वाई प्लस सुरक्षा दे दी। अब यहां सहानुभूति दिखाने का क्या मतलब है?’

 

विक्रम मल्लिक ने लिखा, ‘धर्मेंद्र सर, हम सब हिंदुस्तानी आपकी इज्जत करते हैं, आपका सम्मान करते हैं लेकिन आज हमारे देश का किसान मुसीबत में है। कई दिनों से ठंड में, धूप में, बारिश में भींग कर, इतनी तकलीफ़ सहकर आंदोलन में बैठे हैं। मगर सरकार को इनकी परवाह नहीं है।’ एक यूज़र अनुज खंडेलवाल ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए लिखा, ‘किसान नहीं हैं इसमें, खालिस्तानी हैं। किसान हम हैं जो 3 बिलों से खुश हैं।’

दीपांकर गौतम ने लिखा, ‘सर क्यों नहीं यही बात आप अपने घर के दोनों सांसद से बोल देते की वो किसान के साथ खड़े हो जाएं और उनकी बात को सरकार तक पहुंचाए। ये क्या बात हुई सर? चुनाव के समय तो हेमा जी खेतो में किसान बन कर तस्वीर लेती है और चुनाव जीतने के बाद मुंह से एक शब्द भी नहीं निकलता। ये तो विश्वासघात किया।’