राजकुमार हिरानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म संजू आखिरकार आज रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शानदार रही और माना जा रहा है कि ये फिल्म अपनी रिलीज़ के पहले हफ्ते में सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। हाल ही में जब इस फिल्म की स्पेशन स्क्रीनिंग रखी गई तो वहां भी कई सेलेब्रिटीज़ ने फिल्म की जमकर सराहना की। आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान से लेकर टी सीरीज के भूषण कुमार, सभी ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म को सराहा है। इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर आए कई लोगों ने ट्वीटर पर अपनी राय रखी।

रणबीर की इस फिल्म को देखने के बाद ज़्यादातर दर्शकों की राय बेहद सकारात्मक रही है। कई लोगों ने रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की है वहीं विकी कौशल को भी अपनी एक्टिंग के लिए वाह वाही मिल रही है। अब ये देखना बाकी है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है।  ट्रेड पंडितों का कहना है कि फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलने की संभावना है और महज तीन दिनों में ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। गौरतलब है कि इस फिल्म को 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म में रणबीर के अलावा सोनम कपूर, परेश रावल, मनीषा कोईराला, विकी कौशल, अनुष्का शर्मा, जिम सार्ब और दीया मिर्जा अहम भूमिका निभा रहे हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/