फिल्ममेकर साजिद खान ने अपने Twitter हैंडल से अभिनेता रितेश देशमुख के साथ लोगों को ईद की मुबारकबाद दी है। उन्होंने लिखा है, “मेरी और रितेश की और से ईद की मुबारक! जीटीवी पर आने वाले शो ‘यारों की बारात’ की शूटिंग का पहला दिन ….आप लोगों की शुभकामनाएं चाहिए। गौरतलब है कि साजिद रितेश के साथ मिलकर अपना नया शो यारों की बारात शुरू करने जा रहे हैं जिसके अक्टूबर से टीवी पर प्रसारित होने की संभावाएं हैं। ट्वीट की हुई तस्वीर में दोनों शाइनी ब्लैक लेदर जैकेट में नजर आ रहे हैं। रितेश का हेरय स्टाइल भी काफी अजीब सा है जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक कॉमेडी शो हो सकता है। शो के पहले एपिसोड में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और बैडमिंटन प्लेयर सानिया मिर्जा भी नजर आ सकती हैं। सोमवार (12 सितंबर) को परिणीति ने अपने फेसबुक अकाउंट से सानिया के साथ तस्वीर पोस्ट की थी। इस पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया था कि शो की शूटिंग 13 तारीख से शुरू हो रही है।
Read Also: साजिद और रितेश के शो की शूटिंग शुरू, पहले एपिसोड में नजर आएंगी परिणीति और सानिया
गौरतलब है कि साजिद और रितेश बहुत अच्छे दोस्त हैं जिसके चलते शो में इन दोनों की शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल सकती है। खबरों के मुताबिक शो जीटीवी पर टेलीकास्ट होगा। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रितेश और साजित साथ में कोई टीवी शो होस्ट करेंगे। इससे पहले भी वे दोनों साथ में कई शो होस्ट कर चुके हैं। इक्के पे इक्का, सुपर सेल, कहने में क्या हर्ज है और अन्य। हालांकि रितेश इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार नाम का डांस शो जज भी कर चुके हैं। इतना ही नहीं टैलेंटेड रितेश ने स्टार प्रवाह पर विक्ता का उत्तर नाम का मराठी शो भी होस्ट किया है।
Eid mubarak from @Riteishd n me!first day of shoot of our show yaaron ki baraat on @ZeeTV ..need ur blessings??? pic.twitter.com/cl280cbk5U
— Sajid Khan (@SimplySajidK) September 13, 2016