‘हैप्पी भाग जाएगी’ के पोस्टर्स से गायब हैप्पी यानी डायना पेंटी का पहली लुक सामने आ गया है। इस फिल्म में डायना हरप्रीत कौर का रोल कर रही हैं, जिन्हें घरवाले प्यार से हैप्पी बुलाते हैं। इस फिल्म में उनके लुक की पहली झलक सबके सामने आ गई है। इसमें डायना पेंटी दुल्हन की ड्रेस मोटर रिक्शा चलाती नजर आ रही हैं। मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 19 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसमें डायना पेंटी के साथ अभय देओल, जिम्मी शेरगिल और अली फजल भी हैं। ‘कॉकटेल’ गर्ल डायना ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। इस फिल्म में उनका रोल काफी मजेदार है, यह एक मासूम, आत्म-निर्भर लड़की है और जिंदगी के सबसे मुश्किल वक्त में उसके पास कोई ना कोई हल होता है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर ‘तनु वेड्स मनु’ वाले आनंद एल राय हैं और उन्हें इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं।