किस किसको प्यार करूं’ फिल्म का पहला दिन औसतन ठीक-ठाक रहा है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पहले दिन सिनेमाघरों में कपिल के 50 फीसदी फैंस सिनेमाघरों में नजर आए।
शुक्रवार को कई फिल्मे रिलीज फिल्म 7 से 8 करोड़ का बिजनेस किया। आफको बता दें कि कपिल शर्मा की बॉलीवुड मे यह पहली फिल्म है, इसलिए उनके के फैंस उनकी यह फिल्म देखने के लिये बहुत उत्साहित थे।
बड़े परदे पर पहली बार डेब्यू करने वाले अभिनेता के दौर पर देखा जाए तो उनकी कॉमेडियन फिल्म एक बार देखने लायक जरूर है। फिल्म में कपिल अपने अभिनय में काफी कुछ बेहतरीन करते दिखाई दिए, लेकिन आडियंस के बीच पहले से बनी हुई छवि से कपिल जरा भी बाहर नहीं निकल सके।
उन्होंने अपने अभिनय से साबित कर दिखाया है कि एक कॉमेडियन भी अच्छी स्क्रिप्ट वाली में कुछ खास कमाल कर सकता है। पहले दिन राजधानी के सिनेमाघरों में अच्छी ख़ासी भीड़ देखने को मिली, लिहाजा कल ईद के कारण लोगों की छुट्टी भी थी। फिल्म में कपिल एक नहीं बल्कि चार-चार लड़कियों के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं।