मायानगरी मुंबई के मशहूर आरके स्टूडियो में गंभीर आग लग गई। इसे बुझाने के लिए दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। समाचार एजेंसी ANI के ट्वीट के मुताबिक यह आग बिजली के सजावटी सामान में उठी चिंगारियों के कारण लगी। आग को बुझाने के लिए 6 अग्निशमन दस्ते मौके पर मौजूद हैं। अब तक किसी के भी जख्मी या हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मालूम हो कि शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर ने सन 1948 में आर के स्टूडियो की स्थापना की थी। आर.के स्टूडियो में शूट की गई पहली फिल्म ‘आग’ थी। इसके अलावा बरसात, आवारा और शरी 420 इस स्टूडियो में शूट की गई पहली फिल्मों में से एक हैं।
जानकारी के मुताबिक पहले दमकल की 3 गाड़ियां और 5 अग्निशमन दस्ते मौके पर भेजे गए थे लेकिन आग की गंभीरता को देखते हुए दस्तों की संख्या और पानी के टैंकरों की संख्या बढ़ा दी गई। अपडेटेड जानकारी के मुताबिक यह आग सुपर डांसर नाम के शो के सेट पर लगी है। अच्छी खबर यह है कि जिस वक्त आग लगी तब वहां पर ना तो कोई क्रू और ना ही कोई कास्ट मौजूद था। अतः किसी के भी इस आग की चपेट में आने की खबर नहीं है। आग की ताजा तस्वीरें और वीडियो आप यहां नीचे देख सकते हैं।
#Update Fire at RK Studio: Fire broke out at the sets of TV show 'Super Dancer'. There was no crew at the set, today being Saturday #Mumbai pic.twitter.com/eujSGG1DgE
— ANI (@ANI) September 16, 2017
Fire broke at Rk studio Chembur..hope everyone is Safe pic.twitter.com/sh9mgyRItm
— pictures (@saneinsanepics) September 16, 2017
Fire in RK studio. I hope the people working there are safe. @chintskap pic.twitter.com/gl41pBys9N
— Punit Kapoor (@PKtweeting) September 16, 2017
#Visuals Fire broke out at Mumbai's RK Studio. 6 fire tenders and 5 water tankers present at the spot. pic.twitter.com/eQc0J5qPiK
— ANI (@ANI) September 16, 2017
#Update RK Studio fire: Fire confined to electric wiring, electric installation, decoration equipment; 6 fire tenders in operation #Mumbai
— ANI (@ANI) September 16, 2017