कॉमेडियन एक्टर कपिल शर्मा की फिल्म ‘फिरंगी’ अब तक 8 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई कर चुकी है और अब भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। फिल्म को इस बात का फायदा मिल रहा है कि कोई अन्य बड़ी फिल्म अभी स्क्रीन्स पर मौजूद नहीं है। फिल्म में कपिल पहली बार फनी रोल के साथ-साथ थोड़ा सीरियस किरदार भी कर रहे हैं। 1 दिसंबर को संजय लीला भंसाली निर्देशित मेगास्टार फिल्म ‘पद्मावती’ रिलीज होने जा रही थी, लेकिन जब इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया तो फिरंगी के मेकर्स ने इसी तारीख को अपनी फिल्म रिलीज करने का फैसला कर लिया।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है और अभी क्योंकि कोई अन्य फिल्म स्क्रीन्स पर नहीं है तो इसका फायदा फिरंगी को मिल रहा है। हालांकि इस हफ्ते रिलीज हुई ‘फुकरे’ इस फिल्म को अच्छी टक्कर देती हुई नजर आ सकती है। कहानी की बात करें तो कहानी आपको अंग्रेजी शासन काल में ले जाएगी। जब भारत पर अंग्रेजों का शासन हुआ करता था और वो भारतीयों को अपना गुलाम बना रहे थे। उस दौर में जहां एक तरफ लोगों के मन में अंग्रेजी शासन के खिलाफ विद्रोह की भावना पनप रही थी। वहीं एक शख्स था जिसके लिए अंग्रेज बुरे लोग नहीं थे। यह था मंगा (कपिल शर्मा) जो वैसे तो किसी लायक नहीं था लेकिन उसकी लात में जादू था। वो जिसे लात मार दे उसकी कमर का दर्द ठीक हो जाता था।
इसी बीच उसे अपना प्यार सरगी (इशिता दत्ता) मिलती है। दोनों अपने प्यार को शादी में बदलना चाहते हैं लेकिन सरगी के दादा लाला जी (अंजन श्रीवास्तव) अंग्रेज के नौकर से अपनी पोती की शादी करने से साफ इंकार कर देते हैं। आगे क्या कुछ होता है यही फिल्म की कहानी है।