प्रत्यूषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड रह चुके राहुल राज सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन पर एक एक्ट्रेस और उनकी दोस्त से छेड़ छाड़ का मामला दर्ज हुआ है। उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली एक्ट्रेस ने कहा कि यह घटना रविवार को अंधेरी वेस्ट के बोरा बोरा रेस्त्रां में हुई।
पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उस रात राहुल अपनी दोस्त के साथ डिनर कर रहे थे। इसी समय दूसरी एक्ट्रेस और उसकी प्रोड्यूसर दोस्त भी वहां पहुंची। अंग्रेजी अखबार मिड डे से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, रात को करीब 12.30 बजे जब रेस्त्रां में घुसे तो राहुल ने हमे देखा और हमारी तरफ आने लगा। वह मेरी सहेली से बहस करने लगा। इसके बाद उसने उस पर हाथ भी उठाया।
उन्होंने बताया, जब मैंने राहुल को रोकने की कोशिश की तो उसने मेरे लिए गंदी भाषा का इस्तेमाल किया। इसके बाद मैंने राहुल के साथ मौजूद लड़की से बात की तो उसने कहा कि राहुल ने जो भी किया सही किया। इसके बाद राहुल ने कहा मैंने तुम जैसी कई लड़कियों को संभाला है। प्रत्यूषा के मामले में पुलिस मेरा कुछ बिगाड़ नहीं पाई। तुम क्या कर सकती हो? तुम कुछ भी नहीं हो। उस वक्त राहुल इतने नशे में था कि वह चल भी नहीं पा रहा था।
[jwplayer uZ75jWVa]
इस घटना के बाद दोनों लड़कियां अंबोली पुलिस स्टेशन गईं और राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस स्टेशन पर मौजूद अधिकारी ने बताया, राहुल के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 509, 5004 और 34 के तहत मामला दर्ज हुआ है। हम इस घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं और बयान ले रहे हैं। किसी की गिरफ्तारी से पहले जांच जारी है।
Read Also:प्रत्यूषा बनर्जी के दोस्तों का दावा- राहुल ने दिया धोखा, पार्टियों में भी उठा चुका था हाथ