कॉमडियन और एक्टर कपिल शर्मा को अपने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नर्सों का मजाक उड़ाना मुसीबत में डाल सकता है। पंजाब के अमृतसर में सरकारी अस्पताल की नर्सों ने कपिल शर्मा के शो के खिलाफ विरोध किया है।

Read Also: The Kapil Sharma Show: अभिषेक ने सुनील ग्रोवर से लिया बीवी एश्वर्या के साथ FLIRT का बदला!

नर्सों ने मंगलवार को कपिल शर्मा का पुतला फूंकते हुए उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कपिल पर नर्सों को अश्लील तरीके से दिखाए जाने का आरोप लगाया है । साथ ही नर्सों ने क्रिकेटर से नेता बने अमृतसर के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के शो में हिस्सा लेने पर भी निशाना साधा है।

Read Also: कपिल शर्मा ने जब पूछे सवाल तो शाहरुख ने जवाब देकर कर दी बोलती बंद

सरकारी मेडिकल कॉलेज की नर्सों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि हम कोई लूज करैक्टर नहीं है। साथ ही उन्होंने कपिल शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नर्सों का कहना है कि कपिल शर्मा अपने शो में नर्सों को गलत तरीके से दिखाते हैं। शो में नर्स की भूमिका निभाने वाली रोशेल की ड्रेस पर भी उन्होंने आपत्ति जताई है ।

Read Also: Madame Tussauds में कपिल शर्मा का पुतला? फैंस शेयर कर रहे तस्‍वीरें, दे रहे बधाइयां

गौरतलब है कि इससे पहले कपिल शर्मा की टीम के एक कलाकार कीकू शारदा को गुरमीत राम रहीम सिंह का मजाक उड़ाने के आरोप में जेल भेजा गया था।