महाराष्ट्र के पुणे में 30 जनवरी को एल्गार परिषद का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां मान बुकर पुरस्कार विजेता मशहूर लेखिका अरुंधति रॉय शामिल हुईं थीं। भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस प्रेरणा अभियान समूह द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अरुंधति रॉय के कार्यक्रम में शामिल होने पर बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित ने निशाना साधा है। उन्होंने कार्यक्रम में बोल रहीं अरुंधति रॉय का वीडियो शेयर कर कहा कि वो देश में जहर घोल रही हैं।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यह दीमक रूपी महिला हैं, जिसने हमारे देश के लिए जहर भरा है। हमारे दुश्मनों के दलाल हैं, जिनसे इनको पैसे मिलते हैं। 2014 से इनकी दुकानों पर ताले लग गए हैं, इसलिए परेशान होकर सड़कों पर घूम रहे हैं।’ अशोक पंडित ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें अरुंधति रॉय अडानी, अंबानी, मित्तल, जिंदल आदि पूंजीपति परिवारों का नाम लेकर यह कह रही हैं कि इन्होंने इस देश पर मालिकाना हक जमा रखा है।

अशोक पंडित के इस ट्वीट पर यूजर्स की भी जमकर प्रतिक्रिया मिल रही है। सचिन पांडे ने लिखा, ‘समस्त व्यापारी वर्ग का अपमान कर रही हैं। कॉर्पोरेट के विरोध की बात करने वाली ये वामपंथी मोबाइल और गाड़ी कॉर्पोरेट घराने का ही इस्तेमाल करती हैं।’ बलिराम यादव ने लिखा, ‘2014 के बाद से वामपंथियों का प्रत्येक आंदोलन मोदी विरोध के साथ जनता के प्रति गुस्से का इजहार भी है जिसमे जनता जनविकास को अप्रत्याशित समर्थन देते हुए मोदी को प्रचंड बहुमत से सत्ता सौप रही है। मोदी के लिए जन जन का प्रचंड समर्थन ही इनके ईर्ष्या जनित हिंसा का कारण है ।’

 

विक्रम गर्ग ने लिखा, ‘क्या इनका नफ़रत सिर्फ एक जाति विशेष और धर्म विशेष के लिए है? उन्हें विप्रो दिखाई नहीं देता। एफआईआर के बिना काम नहीं होगा इस नफ़रत की राजनीति का, ये देश से नफ़रत करते हैं।’

राजेश अग्निहोत्री ने लिखा, ‘दीमक का नाश करने के लिए उसे प्यार से हाथ में लेकर धीरे से गुदगुदी कर हंसा कर मुंह खुलवाकर उसमें कीटनाशक डालना.. ये तरीका पुराना हो गया है.. सड़कों पर घूमने से काटना थोड़ी छोड़ देंगे।’