सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह अपनी विवादित फिल्म ‘‘मैसेंजर ऑफ गॉड’’ (एमएसजी) के प्रचार के लिए देश से बाहर जाना चाहते हैं और उन्होंने इस संबंध में अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

डेरा प्रवक्ता आदित्य इंसान ने पीटीआई भाषा से कहा कि फिल्म के प्रचार के लिए पंथ प्रमुख ने पंचकूला की एक अदालत में याचिका दाखिल कर विदेश जाने की अनुमति का अनुरोध किया है।

उन्होंने बताया कि आवेदन पर 10 फरवरी को सुनवाई होने की संभावना है। फिल्म सेंसर बोर्ड ने फिल्म के प्रदर्शन के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है।