कोरोनावायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन की वजह से एक बार फिर रामानंद सागर की ‘रामायण’ का प्रसारण शुरू किया गया है। डीडी नेशनल पर प्रसारण के वक्त रामायण ने टीआरपी के सभी रिकार्ड ध्वस्त कर दिये थे। दूरदर्शन पर मिली सफलता के बाद इस धारावाहिक को एक बार फिर से स्टार प्लस पर दिखाया जा रहा है। हाल ही में ‘रामायण’ को लेकर टिप्पणी करते हुए वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने ट्विटर पर लिखा,‘रामायण’ का टीवी प्रसारण क्या एक राजनीतिक अभियान है?’ जिसके बाद फिल्ममेकर अशोक पंडित ने पत्रकार पर तंज कसते हुए जवाब दिया, ‘अब समझ में आया की आप राजनीति में क्यूँ फेल हो गए।’

दोनों के ट्वीट्स देखने के बाद यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देते दिख रहे हैं। एक यूजर ने अशोक पंडित को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘वही तो सोच रहा हूं अशोक पंडित आईटी सेल का काम क्यों कर रहे हैं। WHATSAPP यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की पोस्ट खाली पड़ी है , सोचा बता दूं लॉकडाउन है … ऑनलाइन वर्क में ये स्कोप आपके लिए suitable है ..!!’ वहीं एक अन्य यूर ने लिखा- ‘इतना तो पक्का था। ये रामायण देखते तो मुंह तो नहीं पर दिल और दिमाग़ के अंदर का कालापन जरूर सफ़ेद हो जाता।’

गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष इससे पहले आम आदमी पार्टी के साथ भी जुड़े रहे थे। लेकिन कुछ मतभेदों के चलते उन्होंने आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और वो राजनीति को अलविदा कह कर पत्रकारिता में लौट आए थे। वहीं फिल्मेमकर अशोक पंडित की बात करें तो वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अशोक अक्सर ही अपने ट्वीट्स के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं।

बता दें ये पहला मौका नहीं है, जब अशोक पंडित ने आशुतोष पर हमला बोला है। इससे पहले लोकसभा चुनाव के वक्त जब आशुतोष ने एक ट्वीट कर लिखा था, ‘जब मीडिया प्रधानमंत्री का कबूतर हो जाए तो मान लीजिए कि देश संकट में है।’ उस वक्त अशोक पंडित को आशुतोष का ये तंज ठीक नहीं लगा और उन्होंने रिट्वीट करते हुए उनको जवाब और भी तीखे अंदाज में दिया। अशोक पंडित ने लिखा, ‘आपको याद दिलाना चाहता हूँ , कुछ लोग आपको अरविंद केजरीवाल का कौवा भी कहते थे।’