फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ को लेटस्ट गाना ‘तू इसक मेरा’ रिलीज हो चुका है। नेहा कक्कर की आवाज में गाया गया यह सॉन्ग अभिनेता करण सिंह ग्रोवर और डेज़ी शाह पर फिल्माया गया है, जिसका म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने दिया है।
गाने में पहली बार डेज़ी बिकीनी में नजर आ रही हैं। रिलीज हुए सॉन्ग में डेजी करण के साथ बोल्ड सीन्स देते भी नजर आ रही हैं।
यहां देखें वीडियो…
गौरतलब है कि इससे पहले भी अपकमिंग मूवी का ‘तुम्हें अपना बनाने का…’ सॉन्ग जबर्दस्त हिट रहा है। 20 अक्टूबर को रिलीज हुए इस गाने को एक हफ्ते के अंदर ही 57 लाख से ज्यादा लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं।
शरमन जोशी और जरीन खान पर फिल्माए गए इस गाने का पिक्चाराइजेशन काफी बोल्ड है। इसे अरमान मलिक और नीति मोहन ने गाया है। यह गाना फिल्म ‘सड़क’ के ‘तुम्हें अपना बनाने की कसम’ की तर्ज पर गाया गया है।