कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के घर में खूब झगड़े हो रहे हैं। घर के सदस्य एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। ताजा प्रोमो में घर की सदस्य रुबीना दिलैक और सोनाली फोगाट में जबरदस्त लड़ाई होती नजर आ रही है। कलर्स टीवी ने बिग बॉस का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है,’सोनाली फोगाट की किस बात से रुबीना दिलैक हुई तंग, जिसकी वजह से दोनों में शुरू हो गई शब्दों की जंग ?’
प्रोमो की शुरुआत में सोनाली फोगाट निक्की तंबोली पर निशाना साधते हुए कह रही हैं,’ जिसने मेरा नाम तोड़ा है उसकी औकात नहीं है मेरे सामने बोलने की।’ इस पर रूबीना दिलैक बीच में बोलती हैं तो सोनाली फोगाट कहती हैं,’आप बीच में ना बोले तो ही अच्छा रहेगा।’
सोनाली फोगाट को जवाब देते हुए रुबीना कहती हैं,’और आप ना बोले तो बहुत अच्छा है।’ सोनाली फोगाट रुबीना से कहती हैं,’आपने तोड़ा है ?’ तो जवाब देते हुए रुबीना कहती हैं,’हां मैंने तोड़ा है।’ इसके बाद सोनाली फोगाट रुबीना को कुछ आपत्तिजनक बात कह देती हैं जिसपर रुबीना भड़क जाती हैं। इस पर सोनाली फोगाट कहती हैं,’तुझे नहीं बोला।’
इसके बाद रुबीना दिलैक सोनाली फोगाट से कहती हैं,’तेरी खुद की बेटी है बोलेगी उसे। कैसी मां है फिर।’ इसके पर निक्की तंबोली सोनाली फोगाट से कहती हैं,’दो चांटे लगा दूंगी।’ रुबीना दिलैक घर में चिल्लाते हुए कहती हैं,’पागल हो गई है ये औरत। बिग बॉस एक्शन लीजिए मैं इस औरत के साथ सेफ फील नहीं करती।’ प्रोमो के अंत में सोनाली फोगाट कहती दिख रही हैं,’मेरा नाम तोड़ा सालों को मिट्टी में मिला दूंगी।’
बिग बॉस के एक अन्य प्रोमो में घर के सदस्य टास्क में एक-दूसरे से खूब लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जिस पर बिग बॉस घर वालों को फटकार लगाते हैं। घर के सदस्यों को नियम उल्लंघन की सजा देते हुए इम्यूनिटी हासिल करने का टास्क खत्म कर देते हैं। इसके अलावा बिग बॉस घर में कप्तानी का भी अंत करने की घोषणा करते हैं। कुल मिलाकर बिग बॉस का यह एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है।