ऐ दिल है मुश्किल से पहले फवाद खान की एक और बॉलीवुड फिल्म रिलीज होने वाली है। यह फिल्म कोई पाकिस्तानी फिल्म नहीं बल्की बॉलीवुड की एक चर्चित रिलीज है। जी हां यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि स्टार क्रिकेटर धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्म एम.एस धोनी: द अन टोल्ड स्टोरी है। इस फिल्म में जहां सुशांत सिंह राजपूत धोनी के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं इस फिल्म में फवाद खान विराट कोहली के रोल में नजर आने वाले हैं। मतलब कि फवाद फैन्स को अपने स्टार को स्क्रीन पर देखने के लिए 28 अक्टूबर तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 30 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म फवाद स्टार क्रिकेटर के रोल में दिखने वाले हैं।

जिस वक्त फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब भी खबरें आई थीं कि फवाद फिल्म मे विराट कोहली का रोल कर रहे हैं। लेकिन फिल्म ट्रेलर रिलीज होने के बाद और इसकी प्रमोशन शुरू होते ही इन खबरों ने दम तोड़ दिया क्योंकि कहीं भी फवाद का नाम सामने नहीं आ रहा था। ट्रेलर में भी लीड रोल प्ले कर रहे सुशांत ही अलग-अलग अंदाज में दिखे। लेकिन फवाद की एक झलक भी नहीं थी। लेकिन अब ये खबर फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने बताई है कि इसमें फवाद भी नजर आने वाले हैं। जब उनसे पूछा गया कि फिल्म में कौन किसका किरदार निभा रहा है तो उन्होंने कहा जहां तक मुझे पता है फवाद खान विराट कोहली का किरदार निभा रहे हैं।

हाल ही में इस फिल्म का एक गाना भी रिलीज हुआ है। यह गाना फिल्म ‘MS Dhoni: The Untold Story’ का थीम सॉन्ग ‘हर गली में धोनी है’ है। 21 सितंबर को यह गाना यूट्यूब पर आ गया है। रोचक कोहली की आवाज में गाए गए इस गाने पर चंद ही घंटों में 11 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ गए हैं। न सिर्फ गाने के बोल शानदार हैं बल्कि वीडियो भी ऐसा है जो आपको पूरी तरह धोनी के रंग में रंग जाता है। फिल्म भले ही 30 सितंबर को रिलीज होने जा रही है लेकिन इसका बुखार अभी से दर्शकों के सर चढ़ कर बोल रहा है। फिल्म का टीजर बेहद दमदार था, और इसके बाद जब ट्रेलर आया तो इन्होंने फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की जिज्ञासा और अधिक बढ़ा दी। मेकर्स लगातार फिल्म के टीजर्स रिलीज कर रहे हैं ताकि रिलीज डेट तक दर्शकों की दिलचस्पी फिल्म में बनी रहे।

छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय कर चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत स्टारर इस फिल्म को निर्देशित किया है डायरेक्टर नीरज पांडे ने। रोचक कोहली का यह गाना कुछ ऐसा है कि इसके बहुत जल्द फैन्स के जुबान पर चढ़ जाने की उम्मीद है। गाने को लिखा है मनोज मुंताशिर ने और कंपोज किया है अमान मलिक है। यदि गाने के वीडियो के बारे में आपको और बताएं तो किस तरह धौनी के फैन्स गली-गली में उनके क्रिकेट शॉट्स से लेकर उनके चाल ढाल और विकेट कीपिंग के अंदाज को कॉपी करते हैं इसे बखूबी फिल्माया गया है।

Read Also:MS Dhoni – The Untold Story फिल्म का नया गाना ‘हर गली में धोनी है’ हुआ रिलीज, देखें वीडियो

Read Also:क्या आप जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत और महेंद्र सिंह धोनी में कौन सी बातें हैं कॉमन?

@mahi @sushantsinghrajput @tseries

A photo posted by MSDhoni The Untold Story (@msdhoni.movie) on

#AboutLastNight – celebrating with our team captain Misbah! UnitedWeWon! #ISLU #HBLPSL

A photo posted by Fawad A Khan (@fawadkhan81) on