2018 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की रिलीज़ में थोड़ा ही इंतज़ार बाकी है। फिल्म की टीम से जुड़े आमिर खान ने इस बार भी फिल्म की पब्लिसिटी के लिए नायाब तरीका अपनाया था। इसके अलावा फिल्म के कई बिहाइंड द सीन्स वीडियोज़ भी सामने आ रहे हैं। ठग्स ऑफ हिंदोस्तां में आमिर के साथ काम कर रही फातिमा सना शेख का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फातिमा जलते हुए तीर कमान का इस्तेमाल करते हुए देखी जा सकती हैं। इस प्रक्रिया के दौरान उनके एक हाथ में दस्ताना है जिसमें आग लगी हुई है।

यशराज फिल्म की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के ट्रेलर में जिस तरह से फाइटिंग सीन्स दिखाए गए हैं उसे लेकर कहा जा रहा है कि दर्शकों के लिए ये फिल्म अब तक का ये बेस्ट सिनेमैटिक एक्सपीरियंस होने वाला है। फिल्म के लिए फाइटिंग सीन को असल दर्शाने के लिए आमिर-अमिताभ बच्चन को स्पेशल फाइटिंग और एक्शन ट्रेनिंग दी गई। इसके अलावा फिल्म में फातिमा भी फाइटिंग सीक्वेंस में नज़र आने वाली हैं।

 

View this post on Instagram

 

#bts #thugsofhindostan

A post shared by Fatima Sana Shaikh (@fatimasanashaikh) on

गौरतलब है कि आमिर खान ने फातिमा सना शेख और ट्रेनिंग से जुड़ी बातें की थी। उन्होंने कहा था – ‘ठग्स’ से पहले मैंने ‘दंगल’ की थी। फातिमा और मैं हमने साल डेढ साल भर ट्रेनिंग की थी उस फिल्म के लिए। इसके लिए भी हमने कड़ी मेहनत की थी। फिल्म में चीज़ें वास्तविक लगे, इसके लिए हमने उस हद तक खुद को ट्रेंड किया है। ताकि फिल्म के फ्रेम में सब अच्छा और सच्चा लगे। इसके लिए काफी मेहनत लगी और पसीना बहा।’ गौरतलब है कि इस फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख के अलावा कैटरीना कैफ भी काम कर रही हैं।

दोस्त के साथ ताज महल का दीदार करने पहुंचीं सुष्मिता सेन, जानिए कौन है ये मिस्ट्री बॉय

https://www.jansatta.com/entertainment/