बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने बुधवार को अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। आमिर खान को उनके फैन्स और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी। कैटरीना कैफ, प्रिटी जिंटा, माधुरी दीक्षित और सचिन तेदुंलकर जैसे सितारों ने सुपरस्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, लेकिन सबसे खास अंदाज में आमिर खान को फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की को-एक्टर फातिमा सना शेख ने दी, तो वहीं आमिर खान ने भी फातिमा को क्यूट निकनेम दिया। सना ने इंस्टाग्राम पर आमिर खान के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी वाला जन्मदिन ताऊजी, तो वहीं आमिर खान ने जवाब में फातिमा को क्यूट निकनेम ‘हैल्लो फैटी’ दिया।
दरअसल, आमिर खान इंस्टाग्राम पर लाइव आए तो सना ने मैसेज लिखा हाय, जिसके जवाब में आमिर खान ने कहा, हैल्लो फैटी। सना ने आमिर खान और अपने भाई की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। सना शेख ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, देखो मैंने क्या खोज निकाला। एक पुरानी तस्वीर आमिर खान और भाई की। जन्मदिन की शुभकामनाएं। हैशटैग के साथ फैन पिक्चर। सना के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में आमिर खान मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं सना शेख के भाई के चेहरे पर गुस्सा झलक रहा है।
आमिर खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैन्स को तोहफा देते हुए इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया। आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट अपनी मां को समर्पित की। आमिर खान ने अपनी मां की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, यह वह इंसान हैं जिनकी वजह से मैं हूं। आमिर खान के इंस्टाग्राम पर 5 लाख 25 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। आमिर को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आमिर इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में आमिर खान के साथ कैटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की कहानी साल 1839 में प्रकाशित फिलिप मीडोज टेलर की किताब ‘कन्फेशंस ऑफ ए ठग’ पर आधारित है।