बी-टाउन में पिछले कुछ समय से अफवाह है कि फरहान अख्तर वीजे और टीवी होस्ट शिबानी दांडेकर के संग रिलेशनशिप में हैं। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी है। इसी बीच शिबानी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर साझा की है जिसके बाद शिबानी के फरहान को डेट करने की चर्चा तेज हो गई है।

तस्वीर को शिबानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर की है। ब्राउन जैकट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे शख्स का चेहरा नहीं दिख रहा है जबकि शिबानी का फेस साफ दिख रहा है। हालांकि कद-काठी को देखने से लगता है कि शिबानी के साथ सड़क पर हाथ थामे चल रहा शख्स खुद फरहान अख्तर हैं। हालांकि तस्वीर में चेहरा साफ नजर न आने के कारण कुछ भी दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है। शिबानी ने तस्वीर के संग कोई भी कैप्शन नहीं लिखा है। शिबानी के द्वारा शेयर की गई फोटो को एक दिन में 80 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

चेहरा न दिखाई पड़ने के बावजूद इस शख्स के फरहान होने की संभावनाएं ज्यादा हैं। इन दिनों फरहान अख्तर SelfTour2018 के लिए कनाडा में हैं। उनके टूर में सिंगर कंपोजर शंकर एहसान लॉय भी साथ हैं। तस्वीर को देखने से पता लगता है कि यह भारत की लोकेशन नहीं है। ऐसे में हो सकता है कि फरहान के इस टूर में शिबानी भी साथ हो। बता दें कि कुछ दिनों पहले फरहान अख्तर ने शिबानी को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टा स्टोरी पर उनकी एक तस्वीर साझा की थी। तस्वीर में शिबानी आइसक्रीम का आनंद लेते हुए नजर आ रही थीं।

https://www.jansatta.com/entertainment/