2008 में रिलीज हुई अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म ‘रॉक ऑन’ उस वक्त दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस म्यूजिकल ड्रामा मूवी के सीक्वल का इंतिजार कर रहे दर्शकों को अब बहुत लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। गुरुवार को ‘रॉक ऑन-2’ का फर्स्ट लुक जारी किए जाने के बाद शुक्रवार (2 सितंबर) को इसका फर्स्ट पोस्टर जारी कर किया गया। इस पोस्टर को इस फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। पोस्टर में फिल्म में नजर आने वाले पांचों सितारे और ‘रॉक ऑन-2’, जिसमें ‘2’ बहुत ही फंकी अंदाज में दिखाया गया है। इस फिल्म में एक्टर फरान अख्तर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली, श्रद्धा कपूर और शशांक अरोड़ा नजर आएंगे। पोस्टर में फिल्म की टैगलाइन- ‘every generation finds its voice’! भी दी गई है। फिल्म क्योंकि म्यूजिक के बारे में है इसलिए फिल्म को म्यूजिकल थी दी गई है। फिल्म का ज्यादातर हिस्सा शिलांग में शूट हुआ है।

फिल्म का निर्देशन इस बार शुजात सौदागर ने किया है और इसकी रिलीज डेट इसी साल 11 नवंबर में रखी गई है। क्योंकि इस साल दीपावली 30 अक्टूबर को पड़ रही है अतः बहुत संभव है कि फिल्म को हफ्ते भर बाद थोड़ा माइलेज मिल जाए। फिल्म को संगीत दिया है शंकर ऐहसान लॉय ने जिससे दर्शकों को फिर एक बार झुमाने की उम्मीद की जा रही है।

Arjun Rampal, Farhan Akhtar, Purab Kohli, Rock On 2, Rock On 2 first look, Rock On 2 poster, Shraddha Kapoor
Rock on-2 का पोस्टर।