फरहान अख्तर पिछले काफी समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। फरहान का नाम श्रद्धा कपूर के साथ भी जुड़ा था लेकिन पिछले काफी समय से वे शिबानी डांडेकर के साथ देखे जा रहे हैं। हाल ही में फरहान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। माना जा रहा है कि इस तस्वीर के साथ ही फरहान शिबानी के साथ अपना रिलेशनशिप आधिकारिक कर दिया है।इससे कुछ दिनों पहले फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में शिबानी दांडेकर को बर्थ-डे पर विश भी किया था। इस स्टोरी में शिबानी को देखा जा सकता था।
खास बात ये है कि शिबानी के साथ इस पिक्चर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में फरहान ने दिल वाला इमोटीकॉन बनाया है। इससे पहले भी कुछ मौकों पर फरहान, शिबानी के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। गौरतलब है कि फरहान ने अपनी बीवी अधुना के साथ पिछले साल तलाक ले लिया था। फरहान और अधुना का रिश्ता 15 साल तक चला था। शिबानी से पहले फरहान का नाम श्रद्धा कपूर से भी जुड़ चुका है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि शिबानी आखिरी बार कलर्स चैनल के शो ‘खतरों के खिलाड़ी-8’ में नजर आई थीं । इस शो की शुरुआत स्पेन में हुई थी । शिबानी ने आईपीएल के कई सीजन होस्ट किए हैं और वे बोल्ड अंदाज़ के लिए भी काफी मशहूर हैं। गौरतलब है कि शिबान साल 2017 में आई सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘नूर’ में देखा गया था। इससे पहले वो शाहिद कपूर की फिल्म ‘शानदार’ में भी नजर आ चुकी हैं।
