फराह खान अपने कुकिंग व्लॉग्स में अलग-अलग सेलेब्स के घर जाती रहती हैं। हाल ही में वह अपने कुक दिलीप के साथ सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर खान के मुंबई स्थित घर पहुंचीं। उनका आलीशान और बड़ा घर देख फराह हैरान हो गईं। इतना ही नहीं फराह ने उनके घर की तुलना महबूब फिल्म स्टूडियो से कर दी। इस मौके पर सोनाक्षी और ज़हीर की मांएं नम सिन्हा और मुमताज रतनसी भी मौजूद थीं। पूरे परिवार ने एक साथ मिलकर चंपारण मटन बनाया।
घर के अंदर कदम रखने से पहले ही फराह और दिलीप उसके आकार को देखकर हैरान रह गए। कपल के मुख्य दरवाजा खोलने का इंतजार करते हुए दिलीप ने कहा, “यह दरवाजा इतना बड़ा क्यों है? लग रहा है जैसे हम किसी स्टूडियो में जाने वाले हों।” फराह ने तुरंत हामी भरते हुए कहा,”इतना बड़ा है कि बिल्कुल स्टूडियो जैसा लग रहा है।” घर के अंदर जाते ही फराह खुद को रोक नहीं पाईं और सोनाक्षी से पूछ बैठीं, “यह घर है या स्टूडियो?” मजाकिया अंदाज में सोनाक्षी ने जवाब दिया,”हम शूटिंग के लिए बुकिंग भी लेते हैं।”
फराह ने हंसते हुए आगे कहा, “तुम लोगों ने तो अपना खुद का महबूब स्टूडियो ही बना लिया है और फिर जोड़ा, क्या तुम लोग एक छोर से दूसरे छोर तक दौड़ते रहते हो? इस पर सोनाक्षी एक मैनुअल तीन पहियों वाली बच्चों की स्कूटी पर चढ़ गईं और बोलीं, “इसके लिए हमारे पास यह है… हम एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए इसी का इस्तेमाल करते हैं।”
यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर सिर्फ फिल्म नहीं, क्वांटम लीप है’, राम गोपाल वर्मा ने किया रिव्यू: आदित्य धर ने अकेले ही…
इसके बाद फराह ने कहा, “मैं सोच रही थी कि इन्हें अपना घर बनाने में इतना वक्त क्यों लग रहा है… ये ताजमहल तभी से बन ही रहा है अब समझ आया।” जहीर और सोनाक्षी का घर काफी शानदार और हटके है। उनके घर में दोस्तों की तोहफे में दी गई कई जीचें हैं। हूमा कुरैशी ने कपल को एक लाल रंग का फ्रिज गिफ्ट में दिया है, जो काफी यूनिक है।
फराह ने सोनाक्षी-जहीर के घर का एंटरटेनमेंट कॉर्नर देखा। इस आलीशान सेटअप को देखकर फराह ने दिलीप से मजाक में कहा,”तुम इस बिल्डिंग में एक फ्लैट क्यों नहीं खरीद लेते?” दिलीप ने तुरंत जवाब दिया, “मैडम देंगी।” कपल के घर में एक बड़ा सा टीवी भी है, जिसकी तरफ इशारा करते हुए फराह चौंकते हुए बोलीं, “ये क्या है? इतना बड़ा टीवी? क्या तुम लोगों ने अपने घर में ही थिएटर बना लिया है?” जहीर ने बताया कि वो एक फ्लोटिंग टीवी है, जो हवा में तैरता हुआ लगता है।
यह भी पढ़ें: ‘मेरा धर्म मेरे देश से पीछे है’, ‘धुरंधर’ पर बोले कुमार विश्वास: पंडित होकर रोज़ा रखते हैं
सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी पर भी किया मजाक
इसके बाद फराह ने सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी को लेकर आ रही अफवाहों पर मजाक किया। फराह हंसते हुए बोलीं,”जहीर से शादी करने के बाद से सोनाक्षी लगातार प्रेग्नेंट ही रही हैं।” इस पर सोनाक्षी ने कहा, “मैं पिछले 16 महीनों से प्रेग्नेंट हूं।” बता दें कि जहीर और सोनाक्षी ने 23 जून 2024 को एक दूसरे से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद से ही सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की खबरें आने लगीं।
