कोरियोग्राफर निर्देशक फराह खान अपने बड़बोलेपन के लिए पहले भी कई बार चर्चा में रह चुकी हैं। लेकिन इस बार उन्होंने जो कहा वह किसी आम शख्स के बारे में नहीं बल्कि फिल्म बेगम जान में नजर आए बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडेय की बेटी आन्या के बारे में था। उन्होंने चंकी की बेटी के बारे में ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करी कि सभी हैरान रह गए। इससे पहले कि हम आगे बढ़ें चलिए आपको यह पूरा मामला बताए देते हैं। असल में चंकी पांडेय की पत्नी भावना पांडेय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटी आन्या की तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में आन्या बहुत प्यारी लग रही थीं और इस तस्वीर को देखने के बाद फराह खान ने कमेंट बॉक्स में लिखा- प्लीज इसका डीएनए टेस्ट कराओ… चंकी पांडेय की बेटी होने के लिहाज से यह कुछ ज्यादा ही क्यूट है।

फराह का यह ट्वीट फनी होने से ज्यादा कहीं अपमानजनक था जिसका लोगों ने काफी ज्यादा विरोध भी किया। मालूम हो कि फराह अपने ऐसे ही कमेंट्स और विवादित टिप्पणियों के चलते पहले भी विवादों में रह चुकी हैं।

बात करें चंकी पांडेय की तो वह हाल ही में फिल्म बेगम जान में निगेटिव रोल प्ले करते नजर आए थे। फिल्म भारत पाक बंटवारे पर आधारित थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया था। फिल्म में विद्या के अलावा नसीरुद्दीन शाह, इला अरुण, गौहर खान, रजित कपूर, विवेक मुसरान की एक्टिंग जहां देखने लायक थी वहीं निगेटिव रोल में चंकी पांडे ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। फिल्म के लिए चंकी पहली बार इतने अनूठे अंदाज में नजर आए।

उन्होंने न सिर्फ अपने बाल इस रोल के लिए मुंडवा दिए बल्कि अपनी भौंहें भी साफ करा दीं ताकि वह ज्यादा से ज्यादा खतरनाक और डरावने दिख सकें। इंडस्ट्री में जहां अपने आप को हिट कराने के लिए एक्टर्स कई बार अपने नाम और सर नेम बदलने में यकीन रखते हैं वहीं चंकी पांडे अपने इसी नाम के साथ इंडस्ट्री में कामयाब हैं।