सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में हो रही है। बता दें कि पहले सलमान खान और अब सोनाक्षी सिन्हा का नया लुक सोशल मीडिया पर आ गया है। हालांकि सोनाक्षी के फैन्स उनके इस लुक से काफी निराश हैं। ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि दबंग की पहली दो फिल्मों जैसा ही लुक सोनाक्षी का इस बार भी सामने आया है। फैन्स को कुछ नया देखने को नहीं मिल रहा है।

हाल ही में सोनाक्षी की एक फोटो Viralbhayani ने पोस्ट की है जिसमें उनका दबंग 3 का लुक देखने को मिला। फोटो शेयर होते ही लोगों के बहुत से कमेंट्स भी आने लगे। इस फोटो में सोनाक्षी ने साड़ी पहना हुआ है और बालों में गजरा लगाया है। बता दें कि यह उनका रज्जो का लुक है। सोनाक्षी के फोटो पर लोग कई अलग-अलग टिप्पणी भी दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि सोनाक्षी का यह लुक ओल्ड फैशन है तो कोई इन्हें फ्लॉप बता रहा है। हालांकि कई ऐसे भी हैं जिन्होंने सोनाक्षी के इस लुक की तारीफ भी की है।

[bc_video video_id=”6070331164001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

बता दें कि इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आएंगी। लेकिन एक खास बात यह है कि दबंग 3 से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि सई युवा सलमान खान की लव इंटरेस्ट के किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में युवा दिखने के लिए सलमान खान ने 8 किलो वजन कम किया। फिल्म में सोनाक्षी के अलावा कन्नड़ फिल्म के एक्टर सुदीप भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा किया है और सलमान और अरबाज खान फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म 20 दिसंबर 2019 में रिलीज सिनेमाघरों में दिखेगी।

(और Entertainment News पढ़ें)