बॉलीवुड के मशहूर कंपोजर वाजिद खान को मुंबई के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि वाजिद को बीती रात सीने में भयंकर दर्द होने के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया। संगीतकार को तत्काल प्रभाव से आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था क्योंकि डॉक्टरों ने आर्टरी ब्‍लाकेज होने की बात कही थी। यह एक इमरजेंसी केस था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वाजिद इस समय डॉक्टर्स की देख-रेख में हैं लेकिन अभी भी आईसीयू में ही भर्ती हैं। उनके भाई साजिद और परिवार के लोग रात से उनका ध्यान रखने के लिए अस्तपाल में ही हैं। बताया जाता है कि वाजिद की एक आर्टरी 100 प्रतिशत ब्लॉक हो चुकी है और वहीं दूसरी आर्टरी 90 प्रतिशत ब्‍लाक है। डॉक्टर ने इस वक्त वाजिद की हालत को सही बताया है।

साजिद-वाजिद की जोड़ी बॉलीवुड में फेमस है। साजिद-वाजिद सलमान खान के भी बेहद करीबी बताए जाते हैं। सलमान खान के साथ दोनों भाइयों ने ‘वॉन्टेड’, ‘पार्टनर’ और ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। इस जोड़ी के कई गाने लोगों के बीच आज भी पॉपुलर हैं। जिनमें से ‘दबंग’ फिल्म के गाने ‘फेविकॉल से’ और ‘तेरे नैना’ शामिल हैं। दबंग खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ का गाना ‘माशाल्लाह’ भी लोगों के बीच हिट साबित हुआ था।

https://www.jansatta.com/entertainment/