सपना चौधरी इंटरनेट पर लगातार छाई हुई हैं। उनके प्रशंसक उनके हर वीडियो या फिर तस्वीर को देख कर काफी उत्साहित रहते हैं, इसीलिए इंटरनेट पर उनके वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। हाल ही में सपना चौधरी का नया वीडियो भी इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गया है। इस वीडियो में हरियाणा की इस मशहूर डांसर का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है। सपना चौधरी इस वीडियो में खुली जीप में बैठकर खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज @isapnachaudhary से शेयर किया गया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि सपना चौधरी अपने भाई करण चौधरी के साथ खुली जीप में बैठी हुई हैं और जीप के अंदर सपना चौधरी का ही गाना चल रहा है।
सपना चौधऱी सीट पर बैठे-बैठे ही इस गाने को काफी इनज्वॉय कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो रात का है और सपना चौधऱी अपने भाई तथा कुछ दोस्तों के साथ रात के वक्त जीप में सड़क पर निकली हैं और मस्ती कर रही हैं। इस वीडियो को उनके प्रशंसकों ने काफी पसंद किया है। बता दें कि सपना चौधरी की लोकप्रियता इस वक्त सातवें आसमान पर हैं। खास कर सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का जलवा काफी जोरदार है।
https://www.instagram.com/p/BrcD2iOgdqI/?utm_source=ig_embed
कुछ ही दिनों पहले सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने खुद बताया था कि इस साल गूगल पर सर्च किए जाने के मामले सपना चौधरी देश में तीसरे नंबर पर रही हैं। बता दें कि सपना चौधरी हरियाणा की फेमस डांसर हैं। सपना ने स्टेज डांस परफॉरमेंस से अपने करियर का आगाज किया था। शुरू में वो सिर्फ हरियाणावी गानों पर ही डांस करती थीं। लेकिन जल्दी ही उन्होंने हिंदी, पंजाबी गानों पर ही अपने डांस से सबका दिल जीत लिया।
सपना चौधरी टीवी शो बिग बॉस में घर के अंदर भी नजर आई थीं। सपना चौधऱी की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में पहली बार सपना चौधरी की एक्टिंग का जलवा देखने को मिला है।