ओटीटी लवर्स के बीच पंचायत सीरीज का जिक्र अक्सर चलता है। गांव की कहानी दिखाने वाली जितेंद्र कुमार स्टारर वेब सीरीज को खूब पसंद किया गया। इतना ही नहीं, लोग तो इसके अपकमिंग सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फैसल मलिक ने सीरीज के अपकमिंग पार्ट पर बड़ा अपडेट दिया है। आइए जानते हैं कि सीरीज कब तक ओटीटी पर दस्तक देगी।
पंचायत के सीजन 4 को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इस सीजन में चुनावी जंग दिखाई गई। आखिरी एपिसोड में देखने को मिला कि नीना गुप्ता यानी मंजू देवी के चुनाव हारने से उनके ऑनस्क्रीन हसबैंड प्रधान जी टूट जाते हैं। सीजन 5 की कहानी को लेकर पहले से ही कयास लगाने का दौर शुरू हो चुका है। यह भी देखना दिलचस्प होगा कि रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी क्या मोड़ लेती है। फिलहाल सबसे बड़ा अपडेट आ चुका है कि सीरीज की शूटिंग पर क्या काम शुरू हो चुका है या नहीं।
पंचायत 5 पर क्या बोल गए फैसल मलिक?
पिंकविला को दिए हालिया इंटरव्यू में फैसल मलिक ने एक अंदर की बात बता दी है। इस अपडेट के सामने आने के बाद से ही, पंचाय के प्रशंसकों की खुशी खा ठिकाना नहीं है। फैसल ने बताया कि पंचायत 5 की लेखन प्रक्रिया पर फिलहाल काम चल रहा है और इस वजह से शूटिंग के जल्द शुरू होने की उम्मीद है, क्योंकि अभी तो शूटिंग होगी। शूटिंग पूरी होने के बाद आप समझ लें कि करीब 1 से 1.5 साल लग जाएगा।
यह भी पढ़ें: Samay Raina को अपने जोक्स पर हुआ पछतावा, बर्थडे के दिन पोस्ट कर मांग ली माफी
अभी तो कमरे में बैठ के कहानी लिखी जा रही है। साइंटिस्ट एक साल के बाद ही स्क्रिप्ट देते हैं। हालांकि, शूटिंग अगले साल हो जाएगी, लेकिन सीरीज की अभी तो शूटिंग होगी। शूटिंग के बाद ही समझ लीजिए, 1-1.5 साल। अभी तो लिख रहे हैं कमरे में बैठे के। साइंटिस्ट एक साल के बाद ही स्क्रिप्ट देते हैं। शूटिंग अगले साल हो जाएगी, लेकिन पंचायत की रिलीज डेट पूरी तरह से अमेजन प्राइम पर निर्भर है। फिलहाल उनके बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंचायत 5 के लिए दर्शकों को थोड़ा इतंजार करन होगा, लेकिन इतना साफ है कि आने वाला सीजन थोड़ा ज्यादा मजेदार साबित हो सकता है।
